England vs India Lord’s 2nd Test Match: प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछने वाले Ko Rohit Sharma ने Kia Salute

England vs India Lord’s 2nd Test Match: प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछने वाले Ko Rohit Sharma ने Kia Salute

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लंदन के लार्ड्स में खेला जा रहा है। Jaaniye Rohit Sharma ne press conference mein reporter ko salute kyun kia

इस मैच की शुरुआत 12 अगस्त को हुई थी और यह मैच 16 अगस्त तक चलेगा लेकिन सभी की यही इच्छा है कि इस मुकाबले का नतीजा मैच के चौथे दिन यानी 15 अगस्त के दिन आ जाए क्योंकि इस दिन भारत का स्वतंत्रता दिवस होता है। ऐसे में दूसरा टेस्ट मैच बेहद खास रहने वाला है।

Rohit Sharma ने किया Salute

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज Rohit Sharma का मानना है कि अगर 15 अगस्त को भारतीय टीम जीतती है तो यह बेहद खास होगा। इसी के साथ Rohit Sharma ने इसको लेकर सैल्यूट भी किया है। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद Rohit Sharma प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए थे और तब उनसे यह सवाल किया गया था कि अगर भारतीय टीम 15 अगस्त को मैच जीतती है तो क्या यह खास होगा ?

Advertisement

इस पर Rohit Sharma ने एक बड़ी मुस्कान देते हुए कहा,”स्वतंत्रता दिवस पर भारत के लिए टेस्ट जीतना शानदार होगा।” इसके साथ ही Rohit Sharma ने सैल्यूट भी किया और ये भी कहा कि बहुत बढ़िया सर क्या बोला है आपने।

केएल राहुल को लेकर Rohit Sharma का बयान

वहीं, केएल राहुल ने लॉर्ड्स टेस्ट में जो शतक जड़ा है उसको लेकर Rohit Sharma ने कहा, “यह केएल राहुल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था, जिसे मैंने उसे खेलते हुए देखा है, वह पहली गेंद से दिन के अंत तक नियंत्रण में था।”

Advertisement

England vs India 2nd Test Match: लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं केएल राहुल

आपको बता दें, केएल राहुल काफी लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने 250 गेंदों पर 129 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौका और 1 छक्का भी निकला। वहीं, खुद Rohit Sharma ने 145 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 83 रन की पारी खेली, जो कि टेस्ट क्रिकेट में विदेशी सरजमीं पर उनका सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं, भारतीय टीम ने इस मुकाबले में शुरुआत से ही पकड़ बनाए रखी है। टॉस हारने के बावजूद भी टीम इंडिया ने पहली पारी में 126.1 ओवर में 364 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: How To Get A Tesla in Battlegrounds Mobile India: BGMI Tesla Car Factory Location, Switches, How To Activate And Game Modes

Advertisement

Recommended: Sports Fan Engagement