भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लंदन के लार्ड्स में खेला जा रहा है। Jaaniye Rohit Sharma ne press conference mein reporter ko salute kyun kia
इस मैच की शुरुआत 12 अगस्त को हुई थी और यह मैच 16 अगस्त तक चलेगा लेकिन सभी की यही इच्छा है कि इस मुकाबले का नतीजा मैच के चौथे दिन यानी 15 अगस्त के दिन आ जाए क्योंकि इस दिन भारत का स्वतंत्रता दिवस होता है। ऐसे में दूसरा टेस्ट मैच बेहद खास रहने वाला है।
Rohit Sharma ने किया Salute
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज Rohit Sharma का मानना है कि अगर 15 अगस्त को भारतीय टीम जीतती है तो यह बेहद खास होगा। इसी के साथ Rohit Sharma ने इसको लेकर सैल्यूट भी किया है। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद Rohit Sharma प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए थे और तब उनसे यह सवाल किया गया था कि अगर भारतीय टीम 15 अगस्त को मैच जीतती है तो क्या यह खास होगा ?
Hitting it out of the park, on and off the field 😎
Salute, Ro! 🤣💙#OneFamily #MumbaiIndians #ENGvIND @ImRo45 @BCCI pic.twitter.com/JpbSrGWvHH
— Mumbai Indians (@mipaltan) August 13, 2021
इस पर Rohit Sharma ने एक बड़ी मुस्कान देते हुए कहा,”स्वतंत्रता दिवस पर भारत के लिए टेस्ट जीतना शानदार होगा।” इसके साथ ही Rohit Sharma ने सैल्यूट भी किया और ये भी कहा कि बहुत बढ़िया सर क्या बोला है आपने।
केएल राहुल को लेकर Rohit Sharma का बयान
वहीं, केएल राहुल ने लॉर्ड्स टेस्ट में जो शतक जड़ा है उसको लेकर Rohit Sharma ने कहा, “यह केएल राहुल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था, जिसे मैंने उसे खेलते हुए देखा है, वह पहली गेंद से दिन के अंत तक नियंत्रण में था।”
England vs India 2nd Test Match: लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं केएल राहुल
आपको बता दें, केएल राहुल काफी लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने 250 गेंदों पर 129 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौका और 1 छक्का भी निकला। वहीं, खुद Rohit Sharma ने 145 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 83 रन की पारी खेली, जो कि टेस्ट क्रिकेट में विदेशी सरजमीं पर उनका सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं, भारतीय टीम ने इस मुकाबले में शुरुआत से ही पकड़ बनाए रखी है। टॉस हारने के बावजूद भी टीम इंडिया ने पहली पारी में 126.1 ओवर में 364 रन बनाए हैं।