भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। Jaaniye Virat Kohli aur James Anderson ke beech ladai kyun hui
क्रिकेट के खेल में संघर्ष गेंद और बल्ले का होता है लेकिन कभी कभी यह संघर्ष खिलाड़ियों के बीच भी होता है। दूसरे टेस्ट (Ind vs Eng 2nd test) मैच के चौथे दिन मैदान पर खिलाड़ियों के बीच गहमा गहमी देखने को मिली। दरअसल, यह और कोई नहीं कप्तान विराट कोहली और जेम्स एंडरसन थे जिनके बीच जुबानी वार शुरू हो गया।
England vs India 2nd Lord’s Test Match Virat Kohli vs James Anderson Fight: क्या है पूरा माजरा ?
दूसरे टेस्ट मैच (Ind vs Eng 2nd test) की दूसरी पारी के चौथे दिन इंग्लैंड जैसी ठंडी जगह पर माहौल उस वक्त गर्म हो गया जब कप्तान विराट कोहली और जेम्स एंडरसन आपस में भिड़ गए। यह घटना तब घटी जब भारतीय टीम (Ind vs Eng 2nd test) दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी। और क्रीज पर खुद कप्तान विराट कोहली मौजूद थे, जो खुद एक गर्म मिजाज और सुविचारों के सरताज हैं।
जब 17वें ओवर के दौरान जब जेम्स एंडरसन गेंद फेंकने के लिए बालिंग एंड पर जा रहे थे, उसी समय उन्होंने नान स्ट्राइकर एंड पर खड़े विराट कोहली से कुछ कह दिया। अब दुनिया जानती है, कोहली को छेड़ने का मतलब अपने ऊपर गोली लेना है। विराट कोहली ने भी जेम्स एंडरसन को करारा जवाब देते हुए, उनकी जुबान पर ताला लगा दिया।
क्या कहा विराट कोहली ने ?
जेम्स एंडरसन को करारा जवाब देते हुए कप्तान विराट कोहली ने कहा कि ये पिच है और यहां तुम दौड़ रहे हो। ये तुम्हारा घर नहीं है। इसके बाद जेम्स एंडरसन की बोलती बंद हो गई और वो गेंदबाजी के लिए चले गए। विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच हुई यह कहासुनी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया ट्वीट
The verbal battle between Virat Kohli and James Anderson.#ENGvIND pic.twitter.com/NolXUD5nmr
— Neelabh (@CricNeelabh) August 15, 2021
यह मामला जब सोशल मीडिया पर आया तो इस पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी रिएक्ट किया। अपने ट्विटर अकाउंट पर एक यूजर को जवाब देते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिखा, “लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड का सुझाव है कि यह जिमी के बैकयार्ड के उतना ही करीब है जितना कि जिमी का वास्तविक बैकयार्ड। उस गर्म मौहौल से प्यार है लेकिन भाषा परेशानी में डाल सकती है।
बुमराह और एंडरसन के बीच भी हो चुका है विवाद
गौरतलब है कि जेम्स एंडरसन सिर्फ कप्तान विराट कोहली से ही नहीं भिड़े हैं बल्कि वो जसप्रीत बुमराह से भी भिड़ चुके हैं। शनिवार को बुमराह के बाउंसर ने जेम्स एंडरसन को लोहे के चने चबाने पर मजबूर कर दिया था। बुमराह की एक गेंद तो सीधे एंडरसन के हेल्मेट पर भी लग गई थी। हालांकि, उस समय तो उन्होंने कुछ नहीं कहा लेकिन जब मोहम्मद शमी ने एंडरसन को आउट कर दिया तब माहौल थोड़ा गर्मा गया।
जब इंग्लैंड (Ind vs Eng 2nd test) की पारी खत्म हुई तब दोनों टीम के खिलाड़ी पवेलियन लौटने लगे। उसी समय एंडरसन गुस्से में जसप्रीत बुमराह के पास गए और उन्हें बुरा भला कहने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि जो रूट को बीच में आना पड़ा।
Also Read: Know Why Yamaha Suspended Maverick Vinales From The Austrian MotoGP 2021 | The SportsGrail


