England vs India 1st Test Match Mayank Agarwal Injury: Team India का यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ पहले टेस्ट मैच से बाहर, गुजरना पड़ सकता है कन्कशन जांच से

England vs India 1st Test Match Mayank Agarwal Injury: Team India का यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ पहले टेस्ट मैच से बाहर, गुजरना पड़ सकता है कन्कशन जांच से

Team India को इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है लेकिन उससे पहले Team India के सलामी बल्लेबाज Mayank Agarwal को लेकर एक बुरी injury खबर सामने आई है

दरअसल, प्रैक्टिस सेशन के दौरान मयंक अग्रवाल को सिर में चोट लग गई जिस कारण वो पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

England vs India 1st Test Mayank Agarwal Injury: कैसे हुई यह घटना ?

Team India के अभ्यास सत्र के दौरान टीम के साथी तेज गेंदबाज मुहम्मद सिराज की शार्ट गेंद सिर पर लगने मयंक अग्रवाल चोटिल हो गए। प्रैक्टिस के दौरान मयंक अग्रवाल ने मोहम्मद सिराज की शार्ट गेंद से नजरें हटा लीं और इसके बाद गेंद सिर के पिछले हिस्से में हेलमेट से जा टकराई।

अजिंक्य रहाणे ने दी जानकारी

गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मयंक अग्रवाल के सिर पर चोट लगी है। वो मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। साथ ही बाकी के खिलाड़ी फिट हैं।

हेलमेट खोलने के बाद जमीन पर बैठ गए थे मयंक अग्रवाल

बता दे कि सिर पर गेंद लगने के बाद मयंक अग्रवाल ने अपना हेलमेट निकाला जिसके बाद वो असहज महसूस कर रहे थे और इसके बाद वो फिजियो नितिन पटेल के साथ जमीन पर बैठ गए। फिर मयंक अग्रवाल सिर के पिछले हिस्से पर हाथ रखकर पटेल के साथ नेट से बाहर निकल गए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टेस्ट मैच खेलने से पहले उन्हें कन्कशन जांच से गुजरना पड़ सकता है।

Advertisement

केएल राहुल के लिए हो सकता है गोल्डन चांस

आपको बता दें, अगर मयंक अग्रवाल पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह केएल राहुल को बतौर सलामी बल्लेबाज मौका मिल सकता है। केएल राहुल एक सलामी बल्लेबाज हैं और कुछ मैचों में उन्होंने पारी का आगाज भी किया है लेकिन कप्तान विराट कोहली उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में फिट नहीं कर पा रहे हैं इसलिए मजबूरन उन्हें मध्यक्रम में खेलना पड़ रहा है।

Advertisement

बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर गई टीम में सलामी बल्लेबाजी का एक और विकल्प बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन हैं। इसके साथ ही टीम में हनुमा विहारी भी हैं जो पारी का आगाज कर सकते हैं।

ENG vs IND Test Series 2021: तीन खिलाड़ी हो चुके हैं चोटिल

इंग्लैंड दौरे पर गए खिलाड़ियों में से तीन खिलाड़ी पहले ही चोटिल हो चुके हैं जिसमें शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान का नाम शामिल है। इन तीन खिलाड़ियों की जगह पर सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ को रिप्लेसमेंट के दौर पर इंग्लैंड भेजा जाएगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Braun Strowman Hints At Possible AEW Contract For Bray Wyatt After WWE Released Him

Recommended: Courses in Sports Management

Advertisement