ICC WTC Final में भारतीय टीम की तैयारियों को लेकर Dilip Vengsarkar ने उठाए सवाल

ICC WTC Final में भारतीय टीम की तैयारियों को लेकर Dilip Vengsarkar ने उठाए सवाल

ICC WTC Final के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मुंह की खाने के बाद विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम की अब चारो तरफ किरकिरी हो रही है aur Dilip Vengsarkar ne bhi yehi bola।

एक तरफ जहां क्रिकेट फैंस ने विराट कोहली को सोशल मीडिया पर आड़े हाथों ले लिया है तो वहीं, दूसरी ओर कुछ पूर्व खिलाड़ी विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाने लगे हैं जबकि इंगलैंड के पूर्व गेंदबाज मोंटी पनेशर ने यहां तक कह दिया है कि आगमी टी20 विश्व कप के लिए विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को टीम का कप्तान नियुक्त कर देना चाहिए।

इन सारी अटकलों में बीच अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने भारतीय टीम को मिली हार बाद टीम की मंशा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि टीम इंडिया को ICC World Test Championship Final के लिए खुद को तैयार करना चाहिए था और कम से कम दो-चार दिवसीय मैच भी खेलना चाहिए था। उनके मुताबिक भारतीय टीम ने ICC World Test Championship के लीग मुकाबलों में अच्छा खेला लेकिन फाइनल के लिए अच्छी तैयारी नहीं की।

क्या कहा Dilip Vengsarkar ने  WTC Final Ke Bare Mein?

दिलीप वेंगसरकर ने कहा, “मुझे टेस्ट क्रिकेट देखने में काफी मजा आया और इस टूर्नामेंट में भारत ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन उन्होंने फाइनल के लिए बेहद खराब तैयारी की जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। भारतीय टीम बिना किसी अभ्यास मैच के फाइनल खेलने चली गई थी जबकि न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ दो मैच खेल लिए थे।”

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज पर वेंगसरकर ने जाहिर की नाराजगी

आपको बता दें, भारतीय टीम को अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसके लिए 14 जुलाई को टीम इकठ्ठा होगी। भारतीय टीम के इस कार्यक्रम पर दिलीप वेंगसरकर ने नाराजगी जाहिर की है।

इसको लेकर दिलीप वेंगसरकर ने कहा, “मुझे नहीं पता कि ये किस तरह का कार्यक्रम तैयार किया गया है जहां आप बीच में छुट्टी पर चले जाते हैं और फिर वापस आकर टेस्ट मैच खेलते हैं। ICC World Test Championship Final के बाद मात्र 1 हफ्ते का आराम काफी था। मुझे हैरानी है कि इस तरह के कार्यक्रम का कैसे मंजूरी मिल गई।”

Advertisement

वहीं, विराट कोहली पर दिलीप वेंगसरकर ने कहा, “अगर कोहली इरादों की बता करते हैं तो टीम ने फाइनल मैच के लिए ठीक से तैयारी क्यों नहीं की ?”

ICC World Test Championship फाइनल के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसी सीरीज से भारतीय टीम के दूसरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत भी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: मैच में शतक या दोहरा शतक जड़ने वाले Players को BCCI Contract Salary देती है मोटी रकम

Advertisement

Recommended: Courses in Sports Management