Dhaka Premier League 2021: सोशल मीडिया पर थू-थू होने के बाद Shakib Al Hasan ने मांगी माफी

Dhaka Premier League 2021: सोशल मीडिया पर थू-थू होने के बाद Shakib Al Hasan ने मांगी माफी

ऐसा ही एक वाकया शुक्रवार को ढाका प्रीमियर लीग के दौरान देखने को मिला जहां बांग्लादेश के सुपरस्टार Shakib Al Hasan ने खेल की गरिमा को गिराने का काम किया Dhaka Premier League 2021 mein।

क्रिकेट को जेटेलमैन गेम का दर्जा दिया गया है लेकिन कभी-कभी खिलाड़ी अपनी गरिमा की सीमा को लांघ देते हैं।शुक्रवार को Shakib-Al-Hasan ने मैदान पर सारी हदें पार कर दींं और वो एक बार नहीं बल्कि दो बार ऑन-फील्ड अंपायर से जाकर भिड़ गए। इसके साथ ही वो विपक्षी टीम के कोच खालिद महमूद से भी बहस करने लगे जो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के निदेशक भी हैं।

इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो चारो तरफ Shakib की थू-थू होने लगी जिसके बाद Shakib ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी और स्वीकार किया कि उन्होंने फैंस के लिए मैच का मजा खराब कर दिया।

Shakib-Al-Hasan ने ये भी माना कि उनके जैसे अनुभवी खिलाड़ी को अपनी भावनाओं पर काबू करना चाहिए था। उन्होंने सभी अधिकारियों और टीमों से भी माफी मांगी है।

Dhaka Premier League 2021 Shakib Al Hasan: सोशल मीडिया पर शाकिब अल हसन ने क्या लिखा?

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए, Shakib ने लिखा, “मुझे अपना आपा खोने और सभी के लिए मैच को बर्बाद करने के लिए बेहद खेद है, खासकर जो घर से मैच को देख रहे थे। मेरे जैसे अनुभवी खिलाड़ी को इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए थी लेकिन कभी-कभी सभी यह दुर्भाग्य से होता है।”

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं इस गलती के लिए टीमों, प्रबंधन, टूर्नामेंट अधिकारियों और आयोजन समिति से माफी मांगता हूं। भविष्य में मैं इसे दोबारा नहीं दोहराऊंगा। आप सभी को धन्यवाद और प्यार।”

क्या किया था शाकिब ने ?

आईसीसी की तरफ से बैन झेलने वाले Shakib  इस मैच में अंपायर के फैसले पर अपना आपा खो बैठे और अंपायर के सामने ही उन्होंने तीनों स्टम्प उखाड़कर फेंक दिए। शाकिब के इस हरकत से फैंस काफी नाराज हुए और उन्हे क्रिकेट से बैन करने की मांग भी करने लगे।

Advertisement

शाकिब का करियर

इंटरनेशनल क्रिकेट में Shakib ने 57 टेस्ट, 212 वनडे और 76 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3930 रन, वनडे में 6455 रन और टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 1567 रन बनाए हैं। इसके साथ ही Shakib ने टेस्ट में 210, वनडे में 269 और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 92 विकेट चटकाए हैं।

ये भी पढ़ें: BCCI Contract Players Salary And List

Advertisement

Recommended: Sports Fitness System