Eng vs NZ: डेब्यू मैच में शतक जड़कर Devon Conway ने तोड़ दिया सौरव गांगुली का 25 साल पुराना रिकॉर्ड

Eng vs NZ: डेब्यू मैच में शतक जड़कर Devon Conway ने तोड़ दिया सौरव गांगुली का 25 साल पुराना रिकॉर्ड

अपने डेब्यू मैच में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज Devon Conway ने शतक जड़कर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है Eng vs NZ match mein।

इस ऐतिहासिक मौके पर Devon Conway ने कहा कि अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए समय चाहिए। Devon Conway ने बुधवार को अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 136 रनों की पारी खेलकर सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने साल 1996 में इंग्लैंड दौरे के दौरान अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 131 रनों की पारी खेली थी।

Eng Vs NZ: डेब्यू मैच में शतक जड़ने के बाद कॉन्वे ने क्या कहा?

Devon Conway का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था लेकिन वो 2017 में न्यूजीलैंड आ गए। इस खास मौके पर उन्होंने कहा, ” इस खास अवसर को पाना एक बहुत ही खास एहसास है। निश्चित रूप से मैंने इसके बारे में नहीं सोचा था, जब मैंने (न्यूजीलैंड में ) कदम रखा था। मैने अभी टेस्ट में डेब्यू किया है और इस स्तर पर खेलने का मौका मिल रहा है। वेलिंगटन ने मुझे जो अवसर दिए हैं, उसका मैं आभारी रहूंगा।

Advertisement

England vs New Zealand: लॉर्ड्स पर शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बने डेवन कॉन्वे

लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर Devon Conway और गांगुली के अलावा चार अन्य बल्लेबाज भी अपने डेब्यू टेस्ट मैच शतक जड़ चुके हैं। कॉन्वे तीसरे विदेशी खिलाड़ी हैं जिन्होंने डेब्यू मैच में शतक लगाया है।कॉन्वे से पहले हैरी ग्राहम (1893) और सौरव गांगुली (1996) इस कारनामे को दोहरा चुके हैं।

वहीं, पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद Devon Conway ने कहा, ” ये मेरे लिए बहुत शानदार पल है। मैं अपने टेस्ट करियर की शुरूआत इससे बेहतर नहीं सोच सकता था। मेरी न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के साथ कुछ दिन पहले बातचीत हुई थी और मैंने उनसे पूछा था कि ऑनर्स बोर्ड में होना कैसा लगता है? और पहली बात उन्होंने मुझसे कही थी ‘अब आप जानते हैं।’

Advertisement

आपको बता दें, पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 86 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 246 रन बना लिए हैं। Devon Conway नाबाद 136 और हेनरी निकोलस 46 रन बनाकर खेल रहे हैं। कप्तान केन विलियमसन 13 और रॉस टेलर महज 14 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। वहीं, ओपनर टॉम लेथम 23 रन बनाकर आउट हुए।

Yeh Bhi Padhiye: WTC Final Ke Liye Indian Team

Advertisement

Recommended: Sports Fan Engagement