Cricket Mein Sabse Jyada Run Kisne Banaye: ODI क्रिकेट में रन चेज करते हुए बड़ी पारी खेलने वाले टॉप 6 बल्लेबाज

Cricket Mein Sabse Jyada Run Kisne Banaye: ODI क्रिकेट में रन चेज करते हुए बड़ी पारी खेलने वाले टॉप 6 बल्लेबाज

Cricket Mein Sabse Jyada Run Kisne Banaye: ODI क्रिकेट में रन चेज करते हुए बड़ी पारी खेलने वाले टॉप 6 बल्लेबाज

क्रिकेट खबर | Cricket का ODI  फॉर्मेट, एक ऐसा फॉर्मेट है जहां लंबी पारी खेलने वाले धुरंधर बल्लेबाजों की भरमार है। वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड Rohit Sharma के नाम पर दर्ज है जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी।

हालांकि, Rohit Sharma ने वो पारी पहले बल्लेबाजी करते हुए खेली थी लेकिन बात जब रन चेज करते हुए, ODI में सबसे बड़ी पारी खेलने की हो तो इसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बाजी मारी है लेकिन इसमें भारत के दो ऐसे खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है जिनके फैंस भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं और उन दोनों खिलाड़ियों का नाम है, MS Dhoni और Virat Kohli.

Team India के पूर्व कप्तान MS Dhoni को सबसे बड़ा फिनिशर और वर्तमान में भारतीय टीम के कप्तान Virat Kohli को चेज मास्टर के नाम से जाना जाता है लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि चेज मास्टर Kohli और सबसे बड़े फिनिशर Dhoni ने रन चेज करते हुए सबसे बड़ी पारी नहीं खेली है।

Advertisement

Cricket Mein Sabse Jyada Run Kisne Banaye: सबसे बड़ी पारी

इस लिस्ट में सबसे उपर नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज Shen Watson का है। Shen Watson ने ODI में रन चेज करते हुए अब तक की सबसे बड़ी पारी खेली थी। Watson ने नाबाद 185 रनों की पारी खेली थी और इस मामले में वो दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं।

वहीं, ODI में चेज करते हुए, Dhoni और Kohli ने 183 रनों की पारी खेली है लेकिन यहां पर धोनी कोहली से आगे हैं। Dhoni इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं जबकि Kohli तीसरे स्थान पर हैं क्योंकि Dhoni अपनी पारी के दौरान नाबाद रहे थे जबकि Kohli ने अपना विकेट गवां दिया था, इसलिए वो इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।

Advertisement

चौथे स्थान पर 181 रन की नाबाद पारी खेलने वाले न्यूजीलैंड के रॉस टेलर हैं। पांचवें स्थान पर 180 रन की नाबाद पारी खेलने वाले मार्टिन गप्टिल हैं और छठे स्थान पर जेसन रॉय हैं, जिन्होंने 180 रन की पारी खेली है।

वैसे, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान MS Dhoni अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं जबकि Virat Kohli अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले समय में Virat Kohli नंबर वन का स्थान प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read: BCCI Ke Adhyaksh

Advertisement

Recommended: Sports Education And Management Courses