Olympic से एक नहीं बल्कि दो दो खुशखबरी सामने आई। Iske baad CM Captain Amrinder Singh ne tweet kia ki Tokyo Olympics hockey match unhi ke players ne jeetaya hai
पहले तो पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल मैच जीतने का कीर्तिमान अपने नाम किया और दूसरी खबर हॉकी से आई जहां भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराकर इतिहास रच दिया।
49 साल के बाद सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम
भारतीय हॉकी टीम 1972 के बाद पहली बार ओलंपिक सेमीफाइनल खेलने जा रही है। मतलब करीब 49 साल के बाद भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हो पाई है। अब भारतीय हॉकी टीम पदक से बस एक कदम दूर है।
Punjab CM Captain Amrinder Singh Tokyo Olympics Hockey: पंजाब के कैप्टन ने दी टीम को बधाई मगर हो गए ट्रोल
दरअसल, भारतीय हॉकी टीम को इस शानदार जीत के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री Captain Amrinder Singh ने बधाई दी है लेकिन अपने इस ट्वीट में मुख्यमंत्री Captain Amrinder Singh ने भारतीय हॉकी को बधाई देते हुए सिर्फ पंजाब के खिलाड़ियों का ही जिक्र किया है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि मैच में जो तीन गोल हुए हैं वो पंजाब के खिलाड़ियों ने किए हैं लेकिन इसमें बाकि खिलाड़ियों की भी मेहनत शामिल है। खास तौर पर पास देने में। अब बाकी के खिलाड़ियों का जिक्र ना होने पर मुख्यमंत्री की काफी आलोचना हो रही है।
क्या लिखा Captain Amrinder Singh ने ?
भारत की जीत के बाद मुख्यमंत्री Captain Amrinder Singh ने लिखा, “टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन ने ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराकर और दशकों बाद ओलंपिक की टॉप चार में प्रवेश किया। यह जानकर खुशी हुई कि सभी तीन गोल पंजाब के खिलाड़ियों दिलप्रीत सिंह, गुरजंत सिंह और हार्दिक सिंह ने किए।”
Yes, Captain, we are proud of Rohidas of Odisha who pushed the ball to Lalit of UP who drag-flicked it to Sanglakpam of Manipur who dribbled it to Prasad of MP who scooped it to Sreejesh of Kerala who drove it to Dilpreet, Gurjant, and Hardik, all of Punjab, who scored. Jai Hind. https://t.co/mDTnkOofhz
— Anand Ranganathan (@ARanganathan72) August 2, 2021
एक यूजर ने किया कटाक्ष
Cpt Amrinder Singh के इस ट्वीट पर एक यूजर आनंद ने लिखा, “हां, कैप्टन, हमें ओडिशा के रोहिदास पर गर्व है, जिन्होंने गेंद को यूपी के ललित की ओर धकेला, जिन्होंने इसे मणिपुर के संगलकपम की ओर खींचा, जिन्होंने इसे मप्र के प्रसाद को ड्रिबल किया, जिन्होंने इसे केरल के श्रीजेश को दिया, जिन्होंने इसे दिलप्रीत, गुरजंत को दिया। जय हिंद।
अब यह कमेंट किस ओर इशारा करता है, आप सभी खुद समझदार हैं। बाकी के यूजर्स का इस पर कहना है कि ये टीम पंजाब या किसी राज्य विशेष की टीम नहीं है। यह टीम इंडिया है और इसे ऐसा ही देखना चाहिए।
भारत ने किया शानदार प्रदर्शन
इस मैच के जीत के हीरो गोलकीपर पी श्रीजेश रहे जिन्होंने एक के बाद एक पेनल्टी कॉर्नर बचाकर ब्रिटेने को गोल करने से रोक दिया। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय हॉकी टीम ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। अगर ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए मुकाबलों को छोड़ दें तो भारतीय हॉकी टीम ने सभी मुकाबले जीतकर ग्रुप में दूसरा स्थान हासिल किया है।
इसके साथ ही गुरजंत और दिलप्रीत सिंह ने एक-एक गोल करके हाफ टाइम तक भारत को 2-0 की बढ़त दिला थी। वहीं, तीसरे क्वार्टर में टीम ने शानदार खेल दिखाया। फिर आखिरी क्वार्टर के अंत में हार्दिक सिंह ने गोल करके भारत को 3-1 की विजयी बढ़त दिला दी।
यह भी पढ़ें: Braun Strowman Hints At Possible AEW Contract For Bray Wyatt After WWE Released Him