Cricket Bat In Hindi: ये कम्पनियां बनाती हैं बल्लेबाजों के लिए बल्ला

Cricket Bat In Hindi: ये कम्पनियां बनाती हैं बल्लेबाजों के लिए बल्ला

Cricket Bat In Hindi: क्रिकेट, ये नाम सुनते ही आपके जहन में सबसे पहले क्या आएगा। जाहिर सी बात है, क्रिकेट खेलने का हथियार यानी गेंद और बल्ला, इसके बिना हम क्रिकेट की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।

कहा जाता है कि क्रिकेट की शुरुआत 16वीं शताब्दी में हुई थी और इस समय लोग अपना मन बहलाने के लिए आपस में मैच खेला करते थे।

जैसे-जैसे क्रिकेट बदला उसके नियम और अंदाज के साथ-साथ सामानों का रूप भी बदलता गया। क्रिकेट बैट से लेकर क्रिकेट बॉल तक, सभी में बदलाव हुए।

आपको ये बात शायद ही मालूम होगी कि क्रिकेट के इतिहास का बैट हॉकी स्टिक की तरह था।
पतला और लंबा। समय के साथ जैसे-जैसे क्रिकेट बदला, वैसे ही बल्ला भी बदलता रहा है।
आज हम आपको 5 ऐसे क्रिकेट बैट के बारे में बताएंगे जो काफी मशहूर हैं।( Best Cricket Bat)

Advertisement

Cricket Bat In Hindi: ये कम्पनियां बनाती हैं बल्लेबाजों के लिए बल्ला (क्रिकेट बैट)

अंग्रेजों द्वारा शुरू किए गए इस खेल को शुरुआत में सिर्फ राजा-महाराजा या बड़े लोग ही खेला करते थे लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, ये खेल आम लोगों के बीच भी लोकप्रिय होता गया और आज कई देशों में इसकी दीवानगी देखने लायक है।

Cricket Bat In Hindi

1. संसपेरिल ग्रीनलैंड्स (SG)

संसपेरिल ग्रीनलैंड्स, ये एक भारतीय कंपनी है जो उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्थित है। इस कंपनी की स्थापना द्वारकानाथ और केदारनाथ आनंद द्वारा 1931 में की गई थी।
एसजी का बैट इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के लिए ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में निर्यात किया जाता है।
इस बैट की खासियत ये है कि इसका ब्लेड सबसे अच्छे क्वालिटी वाले लकड़ी से बनाया जाता है।

2.स्पार्टन स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया की एक कम्पनी है जिसका नाम है स्पार्टन स्पोर्ट्स जो खेल से जुड़ी चीजों का उत्पादन करती है।
इस बैट का उपयोग भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी के साथ दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी भी करते हैं।
इस बैट की सबसे खास बात ये है कि इसका हैंडिल गन्ना और रबड़ के 9 टुकड़ों से बना है, जिससे अंगुलियों की पकड़ बैट पर बहुत अच्छी होती है।
इसके साथ ही ये बैट बड़े-बड़े शॉट्स खेलने के लिए जाना जाता है।

3.कुकाबूरा स्पोर्ट्स

कुकाबूरा स्पोर्ट्स भी एक ऑस्ट्रेलिया की कंपनी है। जिसके संस्थापक का नाम एजी थॉम्पसन है।
ये कंपनी 1890 से खेल संबंधी चीजें बना रही है। हालांकि, ये कंपनी इंटरनेशनल मैचों के लिए गेंदों के निर्माण के लिए जानी जाती है, लेकिन ये कंपनी बल्ला भी बनाती है।
इस बैट की सबसे खास बात ये है कि ये बैट मशीन के द्वारा नहीं बल्कि हाथ बनाई जाती है।

Advertisement

4. गुन और मूर (GM)

गुन और मूर को हम जीएम के नाम से जानते हैं।
ये कंपनी इंग्लैंड की है और ये खेल क्षेत्र में उपयोग होने वाली चीजें बनाती है।
इस कंपनी की स्थापना 1885 में थॉमस मूर के ने की थी। इस बैट का फेस फ्लैट होता है और किनारा 38 मिमी तक चौड़ा होता है।
इस कंपनी के बैट की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये बहुत ही हल्का बैट होता है और नए तरीके से डिजाइन किया होता है। जीएम कंपनी बैट बनाने वाली शीर्ष कंपनियों में शामिल है।

5. सारेन स्पोर्ट्स इंडस्ट्रीज (SS)

सारेन स्पोर्ट्स को हम एसएस के नाम से जानते हैं।
भारत में इस कम्पनी के बल्ले के बनने की शुरुआत 1976 में हुई थी।
हालांकि, इस कम्पनी की स्थापना 1969 में एनके सारेन द्वारा की गई थी।
इस कंपनी के बैट का निर्यात ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसे देशों में होता है।
इस बैट की खासियत ये है कि ये बल्ला पूरी तरह हैंड मेड है और इसका किनारा मोटा होता है।

Also Read: Health Tips In Hindi: स्वास्थ्य ही जीवन है उत्तम स्वास्थ्य ही जीवन का सर्वोत्तम वरदान

Advertisement

Recommended: Sports Education Courses In India