Watch: पाकिस्तानी Anchor Nida Yasir ने किया ऐसा सवाल Formula 1 Car Ko Leke कि सोशल मीडिया पर हो गई थू-थू

Watch: पाकिस्तानी Anchor Nida Yasir ने किया ऐसा सवाल Formula 1 Car Ko Leke कि सोशल मीडिया पर हो गई थू-थू

पाकिस्तान एक ऐसा देश है जिसकी आए दिन सोशल मीडिया पर किरकिरी होती ही रहती है। Dekhiye Nida Yasir ne kya bola Formula 1 car ke baare mein

कभी पाकिस्तान के नेता कुछ ऐसी हरकत करते हैं जिससे उनके देश की इज्जत नीलाम होती है तो कभी वहां के क्रिकेटर अपनी बेइज्जती कराने में पीछे नहीं रहते हैं। सभी उटपटांग हरकतों में पाकिस्तान आगे रहता है लेकिन इन सब से भी आगे वहां की मीडिया है।

भैंस का इंटरव्यू लेने वाले वीडियो तो इसका जीता जगता उदाहरण है। अभी यह मामला शांत हुआ ही था कि एक नए मामले में तूल पकड़ लिया है।  पाकिस्तान की एक महिला एंकर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इसने मूर्खता का नया ‘रिकॉर्ड’ कायम कर दिया है।

Nida Yasir Ki Formula 1 Car Video देखकर पेट पकड़ लेंगे आप

एक इंटरव्यू के दौरान  पाकिस्तानी न्यूज चैनल की एंकर ने ऐसा सवाल पूछा जिसे सुनकर हर कोई अपने पेट पकड़कर हंसने लगा। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर की खूब खिल्ली उड़ाई जा रही है। एंकर का नाम Nida Yasir है और उन्हें यह तक नहीं मालूम है कि ‘फॉर्मूला 1’ कार क्या चीज है ?

Advertisement

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि Nida Yasir दो लोगों का इंटरव्यू ले रही हैं और इस दौरान वो फॉर्मूला-1 कार पर ज्ञान बांचे जा रही हैं जिसे सुनकर आप अपना सिर दीवार पर मारने को मजबूर हो जाएंगे।

फॉर्मूला 1 कार को लेकर एंकर के उटपटांग सवाल

Advertisement

अपने शो में एंकर Nida Yasirने गेस्ट से ‘फॉर्मूला 1’ कार को लेकर सवाल पूछते हुए बोलै कि इस कार में कितने लोग बैठ सकते हैं ? फिर कहती हैं, आपने एक सीट वाली कार से शुरुआत की है।  आपने इस कार का फॉर्मूला कब बनाया है? अभी एक्सपेरिमेंट किया है या नहीं और अंत में Nida Yasirपूछती हैं कि ये कार कितनी तेज चलती है?

वीडियो काफी पुराना है

आपको बता दें, यह वीडियो काफी पुराना है। अली कासिम नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा है कि होस्ट करने से पहले इस लेडी ने Formula-1 के बारे में गूगल क्यों नहीं किया? अब इस वीडियो पर भांति-भांति के कमेंट्स आ रहे हैं।

ALSO READ: PUBG Mobile 1.5 Update Season 19 C1S1 Royal Pass Giveaway: How To Redeem The Pass For Free

Advertisement

Recommended: Sports Fan Engagement