Cricket Ke Niyam: एक ऐसा खेला है जो दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय है। भारत में इस खेल के चाहने वाले करोड़ों फैंस हैं।
क्या छोटी उम्र के बच्चे और क्या बड़े लोग, जिसे जब भी मौका मिलता है, बल्ला लेकर निकल जाता है | Cricket को खेलने के लिए आम तौर पर बल्ले और गेंद की जरूरत पड़ती है लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसके अलग-अलग फॉर्मेट हैं और सभी फॉर्मेट के अलग-अलग नियम है। आज के इस लेख में हम Cricket के नियमों के बारे में बात करेंगे।
Cricket Ke Niyam: Cricket क्रिकेट के तीन फॉर्मेट
- टेस्ट क्रिकेट (5 दिन)
- एकदिवसीय क्रिकेट (50 ओवर )
- टी-20 क्रिकेट (20 ओवर)
क्रिकेट के आम नियम
Cricket का खेल दो टीमों के बीच खेला जाता है और दोनों टीमों में 11-11 खिलाड़ी होते हैं।
Bowling Ke Niyam
गेंद की परिधि 9 इंच की होती है। क्रिकेट का गेंद एक ख़ास ढंग का होता है। जिसका भार 5.5 औंस से कम और 5.75 औंस से अधिक नहीं होता है। हर टीम का अपना एक कप्तान होता है, जो कि इन ग्यारह खिलाड़ियों में ही शामिल होता है।
इसके अलावा मैदान में दो अंपायर होते हैं, जिनका फ़ैसला दोनों टीमों को मानना पड़ता है तो वहीं तीसरा थर्ड अंपायर होता है और उसकी भी मदद ली जा सकती है।
टॉस टीम का कप्तान करता है और टॉस जीतने वाला कप्तान तय करता है कि कौन सी टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी। इसके साथ ही दसवें खिलाड़ी के आउट होते ही सारी टीम को आउट हुआ मान लिया जाता है।
Cricket के खेल में बल्लेबाज और गेंदबाज होते हैं। दोनों टीमों को बारी- बारी से बल्लेबाज़ी और गेंदबाजी करने का मौका मिलता है। इनमें ऑलराउंडर और एक विकेटकीपर भी शामिल होता है।
गेंदबाज और बल्लेबाज के अलावा इसमें
विकेट-कीपर
विकेट-कीपर गेंदबाजी करने वाली टीम की ओर से वो खिलाड़ी है जो बल्लेबाज के स्टंपों के पीछे खड़ा रहता है। वो अपनी टीम का एक मात्र खिलाड़ी होता है जिसे दस्ताने और बाहरी लेग गार्ड पहनने की अनुमति है।
फील्डर
गेंदबाजी पक्ष के सभी ग्यारह क्रिकेटर फील्डर होते हैं। फील्डर्स को गेंद पकड़ने के लिए, रनों और चौकों को रोकने के लिए और गेंद को कैच कर या रन आउट कर बल्लेबाज को आउट करने के लिए मैदान पर रखा जाता है।
क्रिकेट में रन बनाने के तरीके
दौड़कर रन लेना
पिच के दोनों तरफ स्टम्प होते हैं और दोनों तरफ एक-एक बल्लेबाज खड़ा होता हैं। बैटिंग करने वाला बल्लेबाज बॉल को मारता हैं और रन लेने के लिए दोनों बल्लेबाज सामने वाले स्टम्प की तरफ दौड़ते हैं। इस वक्त गेंदबाजी करने वाली टीम की कोशिश होती हैं कि वो गेंद को पकड़ कर बल्लेबाज के स्टम्प तक पहुँचने से पहले स्टम्प को गेंद से मार कर आउट कर दे या जल्द से जल्द गेंद पकड़कर बल्लेबाज को कम से कम रन बनाने का मौका दें।
चौका
जब बल्लेबाज गेंद को मारता हैं और गेंद मैदान पर टप्पा खाकर या जमीन से होकर बाउंड्री के पार जाती हैं, तब उसे चौका अर्थात चार रन कहे जाते हैं।
छक्का
जब बल्लेबाज गेंद को मारता हैं और वो हवा में बिना टप्पा खाये बाउंड्री के पार जाती हैं तब उसे छक्का कहते हैं।
अतिरिक्त रन
इसके अलावा गेंदबाज की गलत बॉल के कारण सामने वाली टीम को प्रत्येक गलत बॉल पर एक रन दिया जाता हैं।
गेंदबाजी के तरीके
गेंदबाजों को मुख्य तौर पर दो भागों में बांटा गया है।
1. तेज़
2. स्पिन
सभी गेंदबाज एक ओवर में 6 गेंद फेंकते हैं और उसमें सामने वाले बल्लेबाज को आउट करने या रन बनाने से रोकते हैं।
Cricket Ke Niyam Batao: गलत बॉल के तरीके
नो बॉल
गेंदबाज द्वारा नियम के विरुद्ध गेंद डालना अर्थात
1. गलत तरह से हाथों का इस्तेमाल
2. गेंद की ऊँचाई बल्लेबाज से ज्यादा उपर होना
3. फील्डर का गलत पोजीशन पर होना
4. गेंदबाज का पैर क्रीज़ से बाहर
साथ ही एक फ्री हिट भी दी जाती है और गेंदबाज को वापस गेंदबाजी करनी पड़ती है। फ्री हिट पर बल्लेबाज रनआउट या स्टंप आउट के अलावा किसी और ढंग से आउट नहीं हो सकता है।
वाइड बॉल
बाई
लेग बाई
Cricket Ke Niyam Hindi: आउट होने के प्रकार
बोल्ड
बल्लेबाजी करते समय अगर गेंद फेंकने के बाद अगर बॉल स्टंप से टकरा जाए । टकराने पर गिल्लियां नहीं हिली या गिरी तो नॉट आउट होता हैं।
कैच
बल्लेबाज ने गेंद को हवा में मारा और बिना टप्पा खाये, अगर उसे फील्डर ने पकड़ लिया तो उसे कैच आउट कहते हैं।
लेग बिफोर विकेट (LBW)
रन आउट
हिट विकेट
जब बल्लेबाज की गलती से विकेट गिर जाता हैं तो उसे हिट विकेट कहते हैं। ऐसे स्तिथि में बल्लेबाज आउट माना जाता है।
गेंद दो बार मारना
बल्लेबाज को गेंद एक बार ही खेलने की अनुमति है। अगर बल्लेबाज आउट होने के डर से बॉल को फिर से टच करता हैं तो उसे आउट दिया जाता हैं।
स्टंप्ड आउट
बल्लेबाज़ द्वारा गेंद पकड़ना
अगर बल्लेबाज गेंद को हाथ से पकड़ ले या आउट से बचने के लिए उसे हाथ से टच करे तो वो आउट माना जाता हैं।
टाइम आउट
एक बल्लेबाज के आउट होने के बाद अगर दूसरा बल्लेबाज 3 मिनट के अंदर मैदान पर नहीं पहुंचा तो वो आउट माना जाता हैं। इसे टाइम आउट कहते हैं।
बाधा डालना
जब बल्लेबाज दूसरी टीम के खिलाड़ियों को बॉल पकड़ते वक्त जन बुझकर उनके सामने आ जाये तब उसे आउट कर दिया जाता हैं।
Cricket Ke Niyam: टेस्ट क्रिकेट
टेस्ट क्रिकेट जिसे क्रिकेट का सबसे लंबा फॉर्मेट माना जाता है और ये पांच दिन तक चलने वाला खेल है जिसमें दोनों टीमों को दो-दो पारी खेलने का मौका मिलता है। एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 90 ओवर खेले जाते हैं और इसे तीन सेशन में बांटा गया है। इसमें भी खेल के नियम सामान्य हैं। हालांकि सीमित ओवर के खेल के उल्ट यहां गेंदबाज पर ओवर की कोई सीमा नहीं होती। खिलाड़ी इस फॉर्मेट में सफेद जर्सी पहनते हैं।
एकदिवसीय क्रिकेट (ODI)
एकदिवसीय क्रिकेट जिसे वनडे भी कहा जाता है और ये 50-50 ओवर का खेल है। इस फॉर्मेट में दोनों टीमें केवल एक-एक बार बल्लेबाजी और गेंदबाजी करती हैं। इसमें भी खेल के नियम सामान्य होते हैं। इस फॉर्मेट में गेंदबाज यहां अधिक्तम 10 ओवर गेंदबाजी कर सकता है। वनडे क्रिकेट रंगीन जर्सी में खेला जाता है। हर देश की जर्सी का रंग अलग होता है।
पावरप्ले के लिए कुछ ओवर निर्धारित किए गर हैं। इस दौरान फील्डिंग करने वाली टीम को 30 गज के घेरे के बाहर एक निश्चित संख्या में फील्डर्स रखने की इजाजत होती है।
अनिवार्य पावर प्ले: पहले दस ओवर में केवल दो खिलाड़ी 30 गज के घेरे के बाहर होंगे।
गेंदबाजी पावर प्ले: 11वें ओवर से 40वें ओवर तक लगातार 5 ओवर तक केवल चार खिलाड़ी 30 गज के घेरे के बाहर हो सकते हैं।
बल्लेबाजी पावर प्ले: 40वें ओवर से 50वें ओवर तक लगातार 5 ओवर तक केवल पांच खिलाड़ी 30 गज के घेरे के बाहर होंगे।
टी-20 क्रिकेट
ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मौजूदा समय में सबसे लोकप्रिय फॉर्मेट वाला क्रिकेट है। जैसा इसका नाम है, वैसा ही इसका काम है। ये 20-20 ओवर का खेल होता है।
कुल 20 ओवर में से पांच गेंदबाज में से सभी गेंदबाज अधिकतम 4 ओवर ही गेंद फेंक सकते हैं। शुरू के छह ओवर पावर प्ले होगा।
गेंदबाज कभी भी पोम्पिंग क्रीज का अतिक्रमण करता है तो वह नो बॉल होगा। बैटिंग टीम को इसके बदले 1 रन मिलेगा और बॉल भी मान्य नहीं होगी। इसके बाद की गेंद फ्री हिट होगी जिस पर बल्लेबाज आउट नहीं होगा सिवाय रनआउट के।
अगर अंपायर को लगता है कि कोई टीम बेवजह समय बर्बाद कर रही है तो वह अपने मन से और नियम के अनुसार उस टीम को 5 रन बतौर जुर्माना लगाकर काट लेगा।
T20 Cricket Ke Niyam
समान्य ट्वेंटी 20 क्रिकेट में मध्यांतर 20 मिनट का होता है। अगर किसी कारण से मैच के ओवर कम होते हैं तो मध्यांतर का समय 10 मिनट का हो जाता है।
अगर दोनों टीम पांच ओवर का मैच खेल लेती है तो मैच रद्द नहीं होगा।
टीम के रन रेट को काउंट करने के लिए प्रत्येक ओवर बनाये गये, रन के विरूद्ध दूसरे टीम के स्कोर किये गये, रन से कम कर दिया जाता है।
Super Over In T20
टी-20 क्रिकेट कभी भी बिना नातीजे के खत्म नहीं होता है और अगर दोनों टीमें बराबरी का स्कोर बनाती है तो दोनों के बीच एक-एक ओवर का खेल होता है जिसे सुपर ओवर कहा जाता है।
इसमें दोनों टीमों की ओर से अधिक्तम तीन बल्लेबाज़ बल्लेबाजी कर सकते हैं और केवल एक गेंदबाज गेंदबाजी कर सकता है। इसमें सबसे ज्यादा स्कोर करने वाली टीम मैच को जीतती है।
अब सुपर ओवर के नियम में बदलाव किया गया है।आईसीसी के नियम के अनुसार मैच अगर टाई होता है तो सुपर ओवर तब तक चलेगा, जब तक मैच का कोई नतीजा ना निकल जाए।
आपको बता दें, क्रिकेट के नियम मैरीलिबोन क्रिकेट क्लब (MCC) द्वारा स्थापित नियमों का एक समूह है जो निष्पक्षता और एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए दुनिया भर के क्रिकेट के नियमों की व्याख्या करता है। दुनिया भर में इस खेल के नियम को इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) के साथ चर्चा करने के बाद ही बदला जाता है। ICC विश्व भर में क्रिकेट के टूर्नामेंट की नियंत्रक तथा नियामक संस्था है।