हजारों की संख्या में उमड़े भक्तजन झूम उठे खाटू नरेश के आंगन में !
नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली स्थित श्रीदुर्गा माता मंदिर, मेन रोड, गोविन्दपुरी, कालकाजी में षक्तिपीठ देवी माँ कालकाजी के आशीर्वाद से समस्त मंगल व गर्ग परिवार द्वारा भगवान श्रीखाटू श्याम जी समेत अन्य देवी देवताओं की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम अत्यन्त सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माननीय श्री रामबीर सिंह विधूड़ी जी के सुपुत्र श्री सुरेन्द्र बिधूड़ी विषेष रूप से उपस्थित रहे। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमान गजेन्द्र यादव जी, यूनाईटेड हिंदू फ्रंट के संस्थापक व हिन्दू नेता श्री जय भगवान गोयल जी, दक्षिण दिल्ली भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार चौटाला जी इस भव्य व दिव्य कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक माननीय श्री राकेष जैन जी, राष्ट्रीय सह-संयोजक, पर्यावरण प्रकोष्ठ (आर.एस.एस.) का सानिध्य प्राप्त हुआ।
साथ ही इस मौके पर परमार्थ निकेतन ऋषिकेश, उत्तराखंड के परमाध्यक्ष आध्यात्मिक गुरू परम् पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनि जी महाराज का भी मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त हुआ। धर्मसंघ संस्कृत महाविद्यालय, सिविल लाईंस, दिल्ली से धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज के कृपापात्र शिष्य दण्डी स्वामी जगत्गुरू देवादित्यानन्द सरस्वती जी महाराज के आश्रम से आचार्य वेदपाठी जी व अन्य आचार्य व ऋषिकुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। विश्व हिंदू परिषद, केन्द्रीय कार्यकारिणी की सदस्य पूज्य साध्वी कमलेश भारती जी, फूड फॉर लाईफ, इस्कॉन, दिल्ली से पूज्य बलभद्रदास प्रभु जी का भी सभी भक्तों को आशीर्वचन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में ‘प्रभु का गुणगान‘ एवं ‘भजन संध्या’ करने के लिए जयपुर से श्री आयुष सोमानी, कलकत्ता से श्री पंकज सोनी तथा दिल्ली की सुप्रसिद्ध भजन गायिका साईं उर्वषी और साईं हिमानी ने अपनी भजन प्रस्तुति से सभी भक्तों को भाव विभोर कर नाचने पर मजबूर कर दिया तथा ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो सारा कालकाजी ही खाटूश्याम की भक्ति में डूब गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व निगम पार्षद श्री अनिल गोयल, दक्षिण दिल्ली जिले के उपाध्यक्ष श्री विजय धवन, गोविन्दपुरी कालकाजी अग्रवाल सभा के महामंत्री श्री राजेन्द्र जैन, कालकाजी के प्रबुद्ध समाजसेवी श्री मनीराम गर्ग, ऋषि रौशन शाह महाराज, बाबा संजय गिरी जी, श्री अनिल अग्रवाल, कालकाजी से प्रबुद्ध समासेविका सुश्री रश्मि सेठी, भाजपा नेत्री श्रीमती रत्ना अरोड़ा, युवा भाजपा नेता श्री मनजीत सिंह, श्रीमती गीता सूरी, रोटेरियन सयंतन सिन्हा, पंडित शिवानंद तिवारी व श्री नीरज गर्ग जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
शिव मंदिर, डी.डी.ए. फ्लैट, कालकाजी के संचालक आदरणीय आचार्य गिर्राज प्रसाद बृजवासी जी एवं आचार्य प्रदीप पंडित जी, आचार्य भगीरथी पंडित जी ने सभी भगवान की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा सफलतापूर्वक सम्पन्न करायी। प्राण प्रतिष्ठा के सौभाग्यजन के रूप में श्रीखाटू श्याम जी (मंगल परिवार, इन्द्रा पार्क, पालम, दिल्ली), श्री नर्मदेष्वर षिवलिंग (श्री दिनेश गोयल, अशोक विहार, दिल्ली), षिव परिवार (श्री जोगेन्द्र सिंह, संगम विहार, दिल्ली), पंचमुखी हनुमान जी (श्री वरूण तिवारी, दिल्ली), माँ यमुना जी (श्रीमती व श्री मनीष शर्मा, रोहिणी, दिल्ली) से मंदिर में मूर्ति स्थापित करने में सौभाग्य प्राप्त किया।
इस अवसर पर विशेष रूप से माँ यमुना आरती एवं भगवान खाटू श्याम नरेश जी की चौकी एवं ‘भजन संध्या’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। गर्ग परिवार ने इस अवसर पर समाज के सभी वर्गों समेत स्थानीय निवासियों व दुकानदारों को भी आमंत्रित किया। सभी भक्तजनों ने मिलकर प्रभु खाटू श्याम जी के भजन के गुणगान का आनंद लिया।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन यमुना परिवार काउंसिल के निदेशक व युवा भाजपा नेता श्री कपिल गर्ग ने किया। श्रीदुर्गा माता मंदिर के अध्यक्ष व कालकाजी से पबुद्ध समाजसेवी आदरणीय श्री पन्नालाल गर्ग, बाबा उद्योग फ्लोर मिल के अध्यक्ष श्री बृजलाल गुप्ता, श्रीदुर्गा माता मंदिर के कोषाध्यक्ष श्री दर्षनलाल टक्कर, श्री श्याम फ्लोर मिल के संचालक श्री राहुल गुप्ता, गोविंदपुरी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष श्री मनोज गर्ग ने मंच पर उपस्थित सभी आगन्तुकों का स्वागत किया। इस भक्तिमय कार्यक्रम में कालकाजी समेत पूरे दक्षिण दिल्ली से श्रद्धालुजन हजारों की संख्या में उपस्थित रहे तथा सभी भक्तजनों ने मिलकर भगवान श्री खाटूश्याम जी तथा अन्य देवी देवताओं के जयकारे लगाकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
ALSO READ: Is the KL University Vijayawada story incident real or fake as rumors of 3 students dying go viral