FIFA World Cup 2022 Qualifiers: 19 मई को कतर रवाना होगी Indian Football Team

FIFA World Cup 2022 Qualifiers: 19 मई को कतर रवाना होगी Indian Football Team

FIFA World Cup 2022 Qualifiers: 19 मई को Indian Football Team कतर के लिए रवाना होगी क्योंकि इस देश ने भारतीय टीम को राहत देते हुए |

अगले महीने होने वाले 2022 विश्व कप क्वालीफायर से पहले खिलाडिय़ों की वहां ट्रेनिंग का अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।

इसके साथ ही कतर में Indian Football Team के वहां पहुंचने के लिए 10 दिन के क्वारनटाइन में छूट देने के लिए एआईएफएफ का आग्रह भी मान लिया है। Indian Football Team तीन जून को पहले मुकाबले से पहले लगभग दो हफ्ते के तैयारी शिविर में हिस्सा लेगी।

10 दिन के क्वारनटाइन में मिलेगी छूट: एआईएफएफ के महासचिव ने क्या कहा?

मीडिया के सामने एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास ने कहा, “हम 19 मई की शाम को टीम को भेजने की योजना बना रहे हैं। हमारी टीम क्वारनटाइन पीरियड से नहीं गुजरेगी। टीम बायो बबल में सुरक्षित रहेगी। सबसे पहले खिलाड़ी दिल्ली में जुटेंगे और फिर कतर के लिए रवाना होंगे लेकिन उससे पहले उनका यहां कोविड टेस्ट होगा।”

Advertisement

FIFA World Cup 2022 Qualifiers: विश्व कप से पहले ही बाहर चुकी है भारतीय टीम

गौरतलब है कि Indian Football Team पहले ही 2022 फीफा विश्व कप में जगह बनाने की रेस से बाहर हो चुकी है लेकिन संयुक्त क्वालीफायर में अब भी 2023 एशियाई कप में जगह बनाने की दौड़ में शामिल है। एशियाई कप क्वालीफिकेशन में भारत को अभी कतर से तीन जून, बांग्लादेश से सात जून और अफगानिस्तान से 15 जून को तीन मुकाबले खेलने हैं।

Indian Football Team बाकी बचे मैचों से ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स जुटाना चाहेगी ताकि वो टॉप 3 में जगह बनाकर 2023 एशियाई कप क्वालीफाइंग तीसरे दौर के लिए क्वालीफाई कर पाए।

पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है टीम

आपको बता दें, एशियाई फुटबॉल परिसंघ ने कोरोना वायरस की वजह से और सख्त क्वारनटाइन पीरियड को देखते हुए, मार्च में कतर को ग्रुप ई के बाकी बचे मैचों के आयोजक के रूप में चुना था।

Advertisement

इसको लेकर कुशाल दास ने कहा था कि देश में बढ़ते कोरोना के कारण टीम यहां ट्रेनिंग नहीं कर सकती है और यही कारण है कि मैनेजमेंट |

विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबलों से पहले विदेश में शिविर के विकल्पों पर विचार कर रही है। Indian Football Team अभी पांच मैचों में तीन अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर चल रही है।

Also Read: Kabaddi Ke Sabse Ache Stadium Bharat Mein

Advertisement

Recommended: SPAA India Education Courses