Video: Neeraj Chopra से RJ Malishka ने मांगी जादू की झप्पी, जानिए फिर नेशनल क्रस ने क्या कहा ?

Video: Neeraj Chopra से RJ Malishka ने मांगी जादू की झप्पी, जानिए फिर नेशनल क्रस ने क्या कहा ?

टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले भाला फेंक एथलीट Neeraj Chopra aur RJ Malishka से जुड़ा एक video आज कल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है

दरअसल, Neeraj Chopra  एक रेडियो जॉकी मलिष्का को अपना इंटरव्यू दे रहे थे और इस दौरान मलिष्का अपनी कुछ दोस्तों के साथ डांस करती हुई दिखाई दी।  इंटरव्यू के दौरान मलिष्का ने Neeraj Chopra  से ‘जादू की झप्पी’ की मांग कर दी।  Neeraj Chopra से जब मलिष्का ने यह सवाल किया तो वो शरमा जाते हैं और वीडियो कालिंग पर ‘दूर से ही नमस्ते’ कह देते हैं।

नेशनल क्रस बन गए हैं नीरज चोपड़ा

बता दें कि Neeraj Chopra टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद से पूरे देश में काफी मशहूर हो गए हैं। इसके साथ ही उन्हें लड़कियों के लिए नेशनल क्रस भी घोषित कर दिया गया है।  इन दिनों Neeraj Chopra काफी व्यस्त हैं और सभी टीवी चैनल, रेडियो और अखबारों में इंटरव्यू दे रहे हैं। टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए एथलेटिक्स में पहला गोल्ड जीतकर Neeraj Chopra इतिहास रच चुके हैं।

Advertisement

Video: Neeraj Chopra Se जादू की झप्पी मांगी RJ Malishka ने

इन सारे इंटरव्यू के बीच Neeraj Chopra रेडियो चैनल ‘रेड एफएम’ पर वीडियो कॉल के जरिए जुड़े। रेडियो चैनल की आरजे मलिष्का ने सबसे पहले तो Neeraj Chopra के लिए ‘उड़े जब-जब जुल्फें तेरी’ पर डांस किया और बाद में उनसे जादू की झप्पी देने की मांग कर दी। मलिष्का ने इंटरव्यू खत्म होने के दौरान कहा, मैं ”आपको जाने से पहले जादू की झप्पी देना चाहती हूं तो नीरज कहते हैं- नमस्ते जी, ऐसे ही दूर से नमस्ते।” फिर इसके बाद दोनों हंसने लगते हैं।

Advertisement

इनाम के तौर पर मिल चुकी है करोड़ो की राशि

आपको बता दें, टोक्यो ओलंपिक में Neeraj Chopra ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया जिसके बाद भारत में उनका जोरदार तरीके से स्वागत भी हुआ। इसके साथ ही उन्हें इनाम के तौर करोड़ो की राशि भी दी जा चुकी है। 100 से ज्यादा साल के इतिहास में ट्रैक और फील्ड में यह भारत का पहला मेडल है। Neeraj Chopra ने पुरुषों की भाला फेंक फाइनल में 87.58 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो करके टोक्यो में गोल्ड जीता था।

ALSO READ: AFC Cup 2021 Golden Boot: Know Who Are Favorites To Win The Award And The Predictions

Advertisement

Recommended: The Sports Fan App