15 अगस्त 2021 जब भारत आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा था, तब एक देश गुलाम हो रहा था, jaaniye pura Afghanistan aur Taliban ki ladai aur crisis explained 2021
गुलाम वो भी आतंकियों से। उस देश का नाम है, अफगानिस्तान और उस आतंक के समूह का नाम है Taliban। पूरी दुनिया के हुक्मरान मूक दर्शक बन कर देखते रहे और अफगानिस्तान जैसा खुबसूरत देश आतंक की गिरफ्त में समाता चला गया।
बड़े बड़े देशों से यह उम्मीद थी कि वो अपने दिमाग का ढक्कन खोलेंगे और Taliban का विरोध करेंगे लेकिन इन देशों ने Taliban का विरोध करने के बजाय समर्थन कर दिया। उन बड़े देशों का कहना है कि वो आतंक के समूह Taliban से अच्छे रिश्ते चाहते हैं।
Afghanistan Aur Taliban Ki Ladai 2021 Crisis Explained
इन बड़े देशों में यूएई, रूस, पाकिस्तान और पूरी दुनिया में कोरोना फैलाने वाले देश चीन का नाम शामिल है। एक पल के लिए पाकिस्तान और चीन का तो समझ आता भी है क्योंकि ये दोनों देश चोर चोर मौसेरे भाई वाले देश हैं। पाकिस्तान आतंक को बढ़ावा देने के लिए अफगानिस्तान का इस्तेमाल करेगा तो वहीं, चीन की नीति व्यापार वाली होगी कि कैसे वो अफगानिस्तान को कर्ज में डूबो कर उसको गुलाम बना ले।
Taliban के अफगानिस्तान पर कब्जा जमा लेने से आम जन जीवन तो बर्बाद हो ही जाएगा लेकिन एक डर यह भी है कि कहीं इसका असर वहां की क्रिकेट बोर्ड पर ना पड़े क्योंकि अगले कुछ महीनों में टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे में इस देश की क्रिकेट टीम पर संकट के काले बादल मंडराने लगे हैं। यह बात तो तय है कि दुनिया के अधिकतर देश Taliban की सरकार को मान्यता नहीं देंगे और अगर ऐसा हुआ तो अफगानिस्तान का टी20 विश्व कप 2021 में खेलना मुश्किल हो सकता है।
Cricket स्टेडियम पर Taliban का कब्जा
इस समय तालिबानी आतंकियों ने अफगानिस्तान के 6 बड़े क्रिकेट स्टेडियम पर कब्जा कर लिया है। अब वो स्टेडियम और क्रिकेट से जुड़ी बाकी की सुविधाएं खिलाड़ियों को मिलेंगी भी या नहीं, कुछ कहना मुश्किल है। आमतौर पर शुरुआत में तालिबानी खेल के विरोधी रहे थे लेकिन बाद में उनका भी खेल के प्रति झुकाव हुआ है, खासकर क्रिकेट में।
Afghanistan Ki Khabar: क्या ICC T20 Cricket World Cup और आईपीएल पर पड़ेगा असर ?
बता दें कि अफगानिस्तान के ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा हैं। राशिद खान और मोहम्मद नबी तो हैदराबाद की जान है। ऐसे में यह दोनों खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा नहीं बनते हैं तो इसका बुरा असर टीम के ऊपर पड़ेगा। वहीं, आईपीएल पार्ट 2 के बाद यूएई-ओमान में टी20 वर्ल्ड कप होगा। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाड़ी अब शायद ही अपने घरेलू मैदान पर अभ्यास कर पाएंगे क्योंकि वहां जाना उनके लिए खतरनाक हो सकता है। अफगान टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों को विदेशी जमीन पर ही अभ्यास करना पड़ेगा।
घरेलू मैदान पर खेलने का सपना अधूरा!
साल 2010 में अफगानिस्तान में खेल की सुविधा को बढ़ाने के लिए एक रोडमैप तैयार किया गया था जिसके अंतर्गत स्टेडियम बढ़ाने, पुराने स्टेडियम को ठीक करने, दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम करना था, लेकिन अब यह सब बंद हो गया है। जलालाबाद में शेरजाई क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाना था।
वहां की बोर्ड इसमें इंटरनेशनल मैच करना चाहती थी, लेकिन अब सबकुछ ठप हो गया है। इसके साथ ही सात क्रिकेट स्टेडियम में डेवलेपमेंट का काम भी चल रहा था, लेकिन अब आगे क्या होगा इस बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता।
Taliban शासन के दौरान कैसा था अफगानिस्तान में क्रिकेट का माहौल ?
अफगानिस्तान क्रिकेट फेडरेशन 1995 में ही बन चुका था लेकिन 1996 से लेकर 2001 तक Taliban के शासन काल के दौरान क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया और यही कारण था कि वहां की टीम को आईसीसी से मान्यता नहीं मिल पाई थी। Taliban के शासन के बाद 2001 में अफगानिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का गठन 2001 में किया गया था।
Afghanistan Ki Ladai: महिलाओं को लेकर Taliban के नियम
अब सबके मन में यह सवाल है कि Taliban के शासन में महिलाओं का जीवन कैसा होगा, और क्या Taliban राज में महिलाएं स्पोर्ट्स एक्टिविटी में हिस्सा ले पाएंगी? तो जवाब है, शायद Taliban राज में महिलाओं को जिंदगी बद से बदतर हो जाएगी यानी भयावह। शायद महिलाएं किसी स्पोर्ट्स एक्टिविटी में हिस्सा ना ले पाएं। इसके पीछे की वजह से महिलाओं को लेकर Taliban के नियम कानून।
Taliban के नियम के मुताबिक महिलाओं की स्वतंत्रता छीन ली जाती है, वह सार्वजनिक तौर पर काम नहीं कर पाती और उनके पहनावे से लेकर उनकी एक्टिविटी पर कई तरह के बैन लगा दिए जाते हैं। चलिए उन नियमों के बारे में जानते हैं।
1. Taliban राज में महिलाएं सार्वजनिक तौर पर हंसी मजाक नहीं कर सकती हैं।
2. महिलाएं अकेले कहीं नहीं जा सकती हैं। अगर उन्हें कहीं जाना है तो इसके लिए उनके साथ कोई पुरुष होना चाहिए।
3. घर से बाहर निकलकर महिलाएं काम नहीं कर सकती हैं
4. अगर घर से बाहर महिलाएं जा रहीं हैं तो उन्हें खुद को पूरी तरह से ढकना होगा, मतलब की महिलाओं के पांव तक नहीं दिखने चाहिए।
5. महिला डॉक्टर ही करेगी महिला का इलाज।
6. हाई हील पहनने से लेकर गाड़ी तक चलाना मना है।
7. महिलाएं बाइक और साइकिल नहीं चला सकती है और किसी भी खेल में हिस्सा नहीं ले सकती है।
8. Taliban राज में महिलाएं नदी में कपड़े भी नहीं धो सकती हैं, न ही बालकनी और खिड़की से बाहर झांक सकती हैं।
9. महिलाओं की फोटो क्लिक करने पर भी है बैन।
10. किसी भी विज्ञापनों में भी किसी भी महिला की तस्वीर नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: WWE Extreme Rules 2021 Date, Location, Tickets, Poster, When and Where To Watch In USA, UK, Australia, India