IPL 2020 का सीजन यूएई में खेला गया था और अब IPL 2021 के बचे हुए मुकाबले भी यूएई में खेले जाएंगे, jaaniye yeh kab chalu hoga aur uska schedule
क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाले IPL 2021 की शुरुआत अप्रैल के महीने से हुई तो थी लेकिन देश में बढ़ते कोरोना के मामले और बायो बबल में कोरोना की एंट्री के बाद से इसे अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था| फैंस के लिए खुशी की बात यह है कि IPL 2021 की वापसी होने जा रही है जिसमें अब एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है।
IPL 2021 Kab Chalu Hoga Aur Schedule List: दुबई में होगा पहला मैच
इसकी शुरुआत नीला समुंद्र बनाम पीला समुंद्र से होने वाली है। मतलब यूएई में आईपीएल 2021 के पार्ट 2 में सबसे पहले मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स भिड़ने वाली हैं। यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।
फाइनल भी दुबई में खेला जाएगा
IPL 2021 के पार्ट 2 में 13 मुकाबले दुबई में, शारजाह में 10 और अबूधाबी में आठ मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट का फाइनल 15 अक्टूबर को होगा दुबई में खेला जाएगा। वहीं 10 अक्टूबर को पहला क्वालिफायर भी दुबई में जबकि एलिमिनेटर और दूसरा क्वालिफायर शारजाह में 11 और 13 अक्टूबर को खेला जाएगा।
कब खेला जाएगा डबल हेडर ?
डबल हेडर मैच की शुरुआत 25 सितंबर से अबू धाबी में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले से होगी तो वहीं शारजाह में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टक्कर होगी। इसके बाद 26 सितंबर को दूसरे डबल हेडर में चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर अबू धाबी और आरसीबी और मुंबई दुबई में खेलेंगे।
IPL 2021 Kahan Dekh Sakte Hai Aur Kis Channel Par Aayega
बता दें कि IPL 2021 के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स के सभी नेटवर्क पर प्रसारित किए जाएंगे।
IPL 2021 की Live Streaming Aur Telecast
IPL 2021 की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉट स्टार प्लस पर होगी। इसके साथ ही आप जियो टीवी पर भी इस टूर्नामेंट का लुत्फ उठा सकते हैं।
दोपहर में दिल्ली के मैच हैं सबसे ज्यादा
आपको बता दें, IPL 2021 के पार्ट 2 में दिल्ली की टीम सबसे ज्यादा दोपहर में मैच खेलेगी। दिल्ली की टीम को तीन मुकाबले दोपहर में खेलने हैं जबकि सीएसके, मुंबई, केकेआर और पंजाब दो-दो मैच दोपहर में खेलेगी। ये सभी टीमें शारजाह में दो-दो मैच जबकि सीएसके, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, हैदराबाद और आरसीबी दुबई में तीन-तीन मैच और
मुंबई और केकेआर अबूधाबी में तीन-तीन मुकाबले खेलेंगी।
यह भी पढ़ें: WWE Extreme Rules 2021 Date, Location, Tickets, Poster, When and Where To Watch In USA, UK, Australia, India