रविवार को खेल के महाकुंभ ओलंपिक का आज समापन हो गया। Jaaniye Tokyo Olympics closing ceremony ke baare mein aur India ka flag bearer
इस महाकुंभ में कोई विजेता बना तो किसी की हार हुई लेकिन जितने खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया, उनसब ने देश के लिए शानदार प्रदर्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
Watch Tokyo Olympics Closing Ceremony India Flag Bearer: बजरंग पूनिया ने किया इंडियन फ्लैग के साथ मार्च
Tokyo Olympic के क्लोजिंग सेरेमनी में इंडियन फ्लैग के साथ भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बजरंग पूनिया ने मार्च किया। डिफेंस फोर्सेज ने ओलंपिक फ्लैग को उतारा और टोक्यो के गवर्नर कोइके युरिको ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख को इसे सौंप दिया। इसके बाद उन्होंने इस फ्लैग को पेरिस के मेयर ऐनी हिडाल्गो को सौंप दिया क्योंकि 2024 में ओलंपिक का आयोजन पेरिस में होगा।
जानिए कितने एथलीटों ने टोक्यो ओलंपिक में लिया भाग ?
Tokyo Olympic में 11 हजार 90 एथलीटों ने हिस्सा लिया था जिसमें अलग-अलग इवेंट में कुल 340 गोल्ड मेडल, 338 सिल्वर और 402 ब्रॉन्ज खिलाड़ियों ने जीते। Tokyo Olympic भारत के लिए अब तक का सबसे सफल ओलंपिक साबित हुआ। इस टूर्नामेंट में भारत ने सात मेडल अपने नाम किए हैं, जो कि एक ओलिंपिक खेलों में सबसे ज्यादा हैं।
Indian Flag shining 🇮🇳 at #ClosingCeremony of #Olympics #Tokyo2020
Indian Contingent led by #BajrangPunia @BajrangPunia
What a event, What a performance by Indian Athletes. You made entire India Proud!#MirabaiChanu #PVSindhu #LovlinaBorgohain #Hockey #NeerajChopra #RaviDahiya pic.twitter.com/M1500rUMBx
— Gaurav Mishra🇮🇳 (@IAmGMishra) August 8, 2021
Mariene de Castro cantando Pelo tempo que durar e apagando a pira olimpíca com chuva ficou realmente sublime ❤️#ClosingCeremony pic.twitter.com/7zqTfXJk8w
— Paulo (@phenriqueas) August 8, 2021
इन खिलाड़ियों ने जीता मेडल
Tokyo Olympic में भारत को 1 गोल्ड, दो सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुए। सबसे पहले मीराबाई चानू के वेटलिफ्टिंग सिल्वर ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद लवलीना बोरगोहेन, पीवी सिंधु, रवि कुमार दहिया, बजरंग पुनिया, भारतीय पुरुष हॉकी टीम और अंत में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रौशन किया।
नीरज चोपड़ा ने जीता स्वर्ण पदक
शनिवार को पुरुषों के भाला फेंक फाइनल में भारत के नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया। वहीं, Tokyo Olympic में भारतीय निशानेबाजी और तीरंदाजी थोड़ी कमजोर नजर आई क्योंकि इस खेल में भारत के पास सबसे बड़ी टीम थी लेकिन इसके बावजूद भी भारत इस इवेंट में एक भी पदक हासिल नहीं कर पाया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट
Tokyo Olympic में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी भारतीय दलों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धन्यवाद किया। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “भारतीय दल को खेलों में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मेरी तरफ से ढेरों बधाई। उन्होंने बेहतरीन कौशल, टीम वर्क और समर्पण का परिचय दिया। भारत का प्रतिनिधित्व करने वाला हर एथलीट चैंपियन है।”
नीरज को ढूंढती निगाहें
Tokyo Olympic के क्लोजिंग सेरेमनी में भारतीय दल सेल्फी लेते हुए नजर आए जिसमें दहिया, बजरंग पूनिया समेत 5 एथलीट दिखाई दे रहे हैं लेकिन इसमें नीरज चोपड़ा कहीं नजर नहीं आए जिन्होंने भारत को ट्रैक एंड फील्ड में पहला मेडल दिलाया और वो भी गोल्ड।