भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम में खेला जा रहा है। England vs India 1st test match ke beech Rishabh Pant ne manaya Virat Kohli ko DRS ke lie
इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने बेहद ही शानदार शुरुआत की। इंग्लैंड की टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा जब बिना खाता खोले रोरी बर्न्स जसप्रीत बुमराह की गेंद पर lbw आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद डोम सिब्ली और जैक क्राउले ने इंग्लैंड की टीम को संभाला।
England vs India 1st Test Match Virat Kohli DRS: दूसरे विकेट में Rishabh Pant का हाथ
पहला विकेट हासिल करने के बाद भारतीय टीम को दूसरी सफलता 21वें ओवर में मिली जिसमें विकेटकीपर Rishabh Pant का बहुत बड़ा हाथ था। मोहम्मद शमी की गेंद पर जब भारतीय टीम को दूसरा विकेट मिला तब विकेटकीपर Rishabh Pant ने विराट कोहली को काफी देर तक DRS लेने के लिए मनाया। इसके बाद विराट कोहली ने Rishabh Pant की बात मानी और टीम इंडिया को जैक क्राउली का विकेट मिल गया।
DRS लेने में हिचक रहे थे कोहली
बता दें कि कप्तान विराट कोहली की Rishabh Pant की बात नहीं मानना चाहते थे। वो DRS लेने में हिचक रहे थे क्योंकि उन्हें Rishabh Pant की बात पर भरोसा नहीं था। इसके पीछे की वजह यह थी कि 21वें ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान विराट कोहली ने जैक क्राउली के खिलाफ ही DRS का इस्तेमाल किया था और वो गलत साबित हुआ था। रिव्यू गंवाने के 3 गेंद के बाद ही सिराज की ही गेंद पर जैक क्राउली आउट हुए।
The way Kohli aired Pant till the last min 😭😭pic.twitter.com/gtmD3O0Spl
— Ryan (@RyanIke4) August 4, 2021
इस बार गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर उनके थाई पैड्स पर लगी और विकेट के पीछे Rishabh Pant ने कैच लपक लिया। हालांकि, विराट कोहली को यह लग रहा था कि गेंद ने बल्ले के अंदरूनी किनारे पर नहीं लगी है लेकिन Rishabh Pant को इस बात का पूरा भरोसा था कि गेंद ने बल्ले को छुआ है।
फिर विराट कोहली ने गेंदबाज सिराज से पूछा लेकिन वो इस बात को लेकर श्योर नहीं थे लेकिन Rishabh Pant के बार बार कहने के बाद कप्तान विराट कोहली DRS के लिए गए और उनका यह फैसला काम कर गया। थर्ड अंपायर ने क्राउली को आउट करार दिया जिसके बाद विराट कोहली और Rishabh Pant के खुशी का ठिकाना नहीं था।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा चरण
आपको बता दें, इस सीरीज से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC के नए चरण की शुरुआत हो रही है। ऐसे में भारत और इंग्लैंड दोनों चाहेंगी कि इस मुकाबले को जीतकर पॉइंट्स टेबल में अपनी बढ़त बना ले।
England Playing 11
रोरी बर्न्स, डोम सिब्ली, जैक क्राउले, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, डैन लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुर्रन, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।
India Playing 11
रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ें: Australia vs USA Women’s Soccer Tokyo Olympics Bronze Medal Match: Live Stream, Prediction, Betting Odds, Playing 11