‘हर टीम में सिर्फ एक ही गुंडा होता है और इस टीम का गुंडा मैं हूं।’ डायलॉग पढ़कर कुछ याद आया धुंधला सा। Shahrukh Khan ko bhi aya hoga Sjoerd Marijne ki baat sunke
यह डायलॉग है फिल्म चक दे इंडिया का जिसमें बॉलीवुड के किंग खान Shahrukh Khan ने महिला हॉकी टीम के कोच का किरदार निभाया था।
वैसे, आप यह सोच रहे होंगे कि खेल की खबरों में Shahrukh Khan कहां से आ टपके। क्रिकेट होता तो तब बात हजम भी होती लेकिन बात तो कोच और हॉकी की है। चलिए माजरा समझाते हैं।
रियल लाइफ कोच Sjoerd Marijne ने रील लाइफ कोच Shahrukh Khan को किया ट्रोल
दरअसल, भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है। भारतीय टीम के इस जीत के बाद टीम के कोच शोर्ड मारिन की भी जमकर तारीफ हो रही है। तारीफ इतनी की उनकी तुलना फिल्म ‘चक दे’ में Shahrukh Khan के किरदार कबीर खान से की जा रही है।
कोच शोर्ड मारिन को रियल लाइफ ‘कबीर खान’ कहा जा रहा है। सोशल मीडिया पर भारतीय महिला हॉकी टीम को और कोच शोर्ड मारिन को बधाइयां मिल रही हैं जिसमें कबीर खान यानी Shahrukh Khan का नाम भी शामिल है लेकिन Shahrukh Khan को कोच शोर्ड मारिन को बधाई देना महंगा पड़ गया। कोच शोर्ड मारिन ने Shahrukh Khan को ही ट्रोल कर दिया।
Tokyo Olympics India vs Australia Women’s Quarter-Final Match: जीत के बाद बेहद खुश नजर आए कोच मारिन
बता दें कि भारत के इस जीत के बाद कोच शोर्ड मारिन बेहद खुश नजर आए और साथ ही थोड़े भावुक भी दिखाई दिए।
Haan haan no problem. Just bring some Gold on your way back….for a billion family members. This time Dhanteras is also on 2nd Nov. From: Ex-coach Kabir Khan. https://t.co/QcnqbtLVGX
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 2, 2021
पहले तो कोच शोर्ड मारिन ने टीम की जीत के बाद अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से महिला हॉकी खिलाड़ियों के साथ एक तस्वीर पोस्ट की
Sjoerd Marijne ने Shahrukh Khan को कर दिया ट्रोल
Thank you for all the support and love. We will give everything again.
From: The Real Coach. 😉 https://t.co/TpKTMuFLxt— Sjoerd Marijne (@SjoerdMarijne) August 2, 2021
Shahrukh Khan के इस ट्वीट के बाद कोच शोर्ड मारिन ने उन्हें ट्रोल कर दिया। उन्होंने लिखा, “आप सभी के समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद, हम सब कुछ फिर से देंगे। असली कोच की तरफ से।”
India vs Argentina Tokyo Olympics Semi-Final Women’s Hockey Match
आपको बता दें, भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर ओलंपिक के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा लिया है। रानी रामपाल की अगुवाई वाली ये पहली भारतीय महिला हॉकी टीम है जो ओलंपिक के सेमीफाइनल या क्वार्टरफाइनल तक पहुंची है। इससे पहले कभी भी महिला हॉकी टीम ऐसा नहीं कर पाई थी।
कहां देख सकते हैं यह मैच?
Tokyo Olympic का लाइव टेलिकास्ट आप सोनी नेटवर्क पर देख सकते हैं। सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 पर आप इंग्लिश कमेंट्री का लुत्फ उठा सकते हैं जबकि हिंदी कमेंट्री के लिए आपको सोनी टेन 3 पर जाना पड़ेगा। वहीं, अगर आप फ्री में इस टूर्नामेंट को देखना चाहते हैं तो आप दूरदर्शन या डीडी स्पोर्ट्स पर इसका लाइव टेलिकास्ट देख पाएंगे।
Tokyo Olympics 2020 लाइव स्ट्रीमिंग
Tokyo Olympic की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव (SonyLiv) App और JioTV पर भी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Braun Strowman Hints At Possible AEW Contract For Bray Wyatt After WWE Released Him