सोमवार को Tokyo Olympic में भारत की महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया। Tokyo Olympics India vs Argentina women hockey semi-final match ki live streaming ke baare mein jaaniye
भारतीय महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारत की तरफ से सिर्फ गुरजीत कौर ने एक गोल किया। उन्होंने 22वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर पर गोल किया|
Tokyo Olympics Hockey India vs Australia Women Quarter-Final : सविता पुनिया ने भी दिया बड़ा योगदान
भले ही गुरजीत कौर ने भारत की जीत के अहम भूमिका निभाई लेकिन एक और खिलाड़ी थी जिसने इस जीत में अहम योगदान दिया। भारत की नई दीवार कही जाने वाली गोलकीपर सविता पुनिया ने ऑस्ट्रेलिया के इरादों पर पानी फेर दिया। सविता पुनिया ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को कोई मौका नहीं दिया और एक के बाद एक पेनल्टी कॉर्नर विफल किए।
Tokyo Olympics Hockey India vs Argentina Women Semi-Final Match Live Streaming
सेमीफाइनल में भारत के सामने होगी अर्जेंटीना की टीम। यह मुकाबला 4 अगस्त को खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल सुबह 7 बजे जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच शाम को 3:30 बजे खेला जाएगा। बता दें कि आज सुबह खेले गए पहले क्वार्टरफाइनल मैच में अर्जेंटीना ने जर्मनी को 3-0 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम
भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर ओलंपिक के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा लिया है। रानी रामपाल की अगुवाई वाली ये पहली भारतीय महिला हॉकी टीम है जो ओलंपिक के सेमीफाइनल या क्वार्टरफाइनल तक पहुंची है। इससे पहले कभी भी महिला हॉकी टीम ऐसा नहीं कर पाई थी।
कहां देख सकते हैं यह मैच?
Tokyo Olympic का लाइव टेलिकास्ट आप सोनी नेटवर्क पर देख सकते हैं। सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 पर आप इंग्लिश कमेंट्री का लुत्फ उठा सकते हैं जबकि हिंदी कमेंट्री के लिए आपको सोनी टेन 3 पर जाना पड़ेगा। वहीं, अगर आप फ्री में इस टूर्नामेंट को देखना चाहते हैं तो आप दूरदर्शन या डीडी स्पोर्ट्स पर इसका लाइव टेलिकास्ट देख पाएंगे।
Tokyo Olympic की लाइव स्ट्रीमिंग
Tokyo Olympic की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव (SonyLiv) ऐप और जीओ टीवी पर भी देख सकते हैं।