आज Friendship Day है और इस मौके पर भारतीय टीम के पूर्व अनुभवी ऑलराउंडर Yuvraj Singh ने अपने फैंस को बधाई दी है par video mein MS Dhoni ko crop kardia
साथ ही Yuvraj Singh ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपने क्रिकेट करियर के दौरान जिन खिलाड़ियों के साथ खेले थे, उन सब की उसमें तस्वीर है।
एक संदेश से शुरू होता है वीडियो
To a lifetime of friendship ❤️🤗 #HappyFriendshipDay pic.twitter.com/apGx5sL2iN
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) August 1, 2021
Yuvraj Singh ने जो वीडियो शेयर किया है वो एक संदेश के साथ शुरू होता है जिसमें लिखा है, “दोस्त होते हैं, एक परिवार होता है और फिर कुछ ऐसे दोस्त होते हैं जो परिवार बन जाते हैं।” इस वीडियो में आप Yuvraj Singh को कई दिग्गज क्रिकेटरों के साथ जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
MS Dhoni और Virat Kohli को भूल गए Yuvraj Singh Friendship Day Video Mein
इस वीडियो में आप क्रिकेट भगवान सचिन तेंदुलकर, पूर्व कप्तान और वर्तमान में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, मोहम्मद कैफ को देख सकते हैं। इसके साथ ही इस वीडियो में वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, आशीष नेहरा, और कुछ विदेशी खिलाड़ी जैसे क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो भी नजर आ रहे हैं| लेकिन यहां हैरान करने वाली बात यह है कि इस वीडियो में भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी,जिनकी कप्तानी में Yuvraj Singh ने विश्व कप 2011 और 2007 का टी20 विश्व कप जीता था, वो नजर नहीं आ रहे हैं।
अब ऐसे में फैंस Yuvraj Singh से यह सवाल पूछ रहे हैं कि क्या विराट कोहली और एमएस धोनी उनके दोस्त नहीं हैं? Yuvraj Singh ने अपनी वीडियो में इन दोनों खिलाड़ियों को शामिल क्यों नहीं किया?
Yuvraj Singh का क्रिकेट करियर
Yuvraj Singh ने 10 जून 2019 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। Yuvraj Singh ने अपना आखिरी मैच साल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था और इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और शायद यही कारण है कि उन्होंने विश्व कप 2019 के समय संन्यास की घोषणा की थी। वहीं, साल 2011 के विश्व कप में उन्होंने 362 रन बनाए थे और 15 विकेट भी हासिल किए थे जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।
Yuvraj Singh के लिए विश्व कप 2011 एक सुनहरा पल था। इस टूर्नामेंट में उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने पूरा टूर्नामेंट खेला था। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के अंतिम लीग मैच के दौरान Yuvraj Singh मैदान पर खून की उल्टियां करते हुए नजर आए थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और मुश्किलों को पार करते हुए मैच जिताने वाला शतक ठोका।
विश्व कप जीतने के बाद Yuvraj Singh को पता चला कि उनके बाएं फेफड़े में कैंसर का ट्यूमर है। इसके बाद बोस्टन और इंडियानापोलिस में उनका कीमोथेरेपी इलाज किया गया था। घातक बीमारी को मात देने के बाद साल 2012 में उन्होंने भारतीय टीम में जोरदार वापसी की।
यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics Discus Throw Live 2021: Kamalpreet Kaur Finals Match Schedule, Opponents, Throw, Live Streaming