ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को 41 साल से पदक का इंतजार है| Jaaniye kya hoga India vs Great Britain ke quarter-final hockey match mein Tokyo Olympics mein
इस बार Tokyo Olympic में भारतीय पुरुष हॉकी टीम पदक के सूखे को खत्म करने के लिए पूरा जोर लगा दिया है।
कप्तान मनप्रीत सिंह और कोच ग्राहम रीड के नेतृत्व में भारतीय हॉकी टीम ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की है।
Tokyo Olympics Great Britain vs India Hockey Quarter-Final Match: क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन से भिड़ेगी भारतीय टीम
शुक्रवार को अपने आखिरी ग्रुप मैच में भारत ने मेजबान टीम जापान को 5-3 से मात दी और पूल-ए में दूसरे स्थान पर रही। पूल मैच खत्म होने के बाद अब शुरू होगी क्वार्टर फाइनल की जंग। 41 साल में पहली बार भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ने जा रही है। इसी के साथ भारत सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपनी दावेदारी भी ठोकेगा।
सिर्फ ऑस्ट्रेलिया से हारा है भारत
पूल-ए में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और मौजूदा चैंपियन अर्जेंटीना के साथ थी जिसमें भारतीय टीम को सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-7 से मात मिली थी लेकिन इसके बावजूद भी टीम ने अपना हौसला नहीं गंवाया और ग्रुप स्टेज में दूसरा स्थान हासिल किया जबकि पूल बी में ब्रिटिश टीम तीसरे स्थान पर रही और अब दोनों टीमों की भिड़ंत क्वार्टर फाइनल में होगी। ब्रिटेन की टीम ने आखिरी मैच बेल्जियम के खिलाफ के खिलाफ खेला था जो 2-2 से ड्रा रहा था।
भारतीय टीम का पलड़ा है भारी
बात करें ग्रुप स्टेज में प्रदर्शन की तो इसमें भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद दमदार रहा है। भारत ने 5 में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इस दौरान भारतीय टीम ने 14 गोल ठोके, जबकि 12 गोल भी खाए, जिसमें से 7 तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही आए। वहीं, ब्रिटेन की टीम ने 5 में से 2 मैच जीते हैं जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ रहे और एक में हार मिली। भारत और ब्रिटेन के बीच यह मुकाबला रविवार 1 अगस्त को भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे खेला जाएगा।
इस दिन खेले जाएंगे क्वार्टर फाइनल के सभी मुकाबले
भारत और ब्रिटेन के साथ साथ बाकी टीमों के मुकाबलों की क्वार्टर फाइनल लाइन अप तय हो चुकी है। मौजूदा ओलिंपिक चैंपियन अर्जेंटीना की टक्कर जर्मनी से होगी, जो पूल बी में दूसरे स्थान पर थी जबकि पूल ए की शीर्ष टीम ऑस्ट्रेलिया की टक्कर पूल बी में चौथे नंबर की नेदरलैंड्स से होगी। वहीं, तीसरा क्वार्टर फाइनल पूल बी की शीर्ष टीम बेल्जियम और पूल ए की चौथे नंबर की टीम स्पेन से होगी। बता दें कि क्वार्टर फाइनल के सभी मुकाबले 1 अगस्त को खेले जाएंगे।
कहां देख सकते हैं यह मुकाबले?
Tokyo Olympic का लाइव टेलिकास्ट आप सोनी नेटवर्क पर देख सकते हैं। सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 पर आप इंग्लिश कमेंट्री का लुत्फ उठा सकते हैं जबकि हिंदी कमेंट्री के लिए आपको सोनी टेन 3 पर जाना पड़ेगा। वहीं, अगर आप फ्री में इस टूर्नामेंट को देखना चाहते हैं तो आप दूरदर्शन या डीडी स्पोर्ट्स पर इसका लाइव टेलिकास्ट देख पाएंगे।
यहां पर देख सकते हैं Tokyo Olympic की लाइव स्ट्रीमिंग
Tokyo Olympic की स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव (SonyLiv) ऐप और जीओ टीवी पर भी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics Discus Throw Live 2021: Kamalpreet Kaur Finals Match Schedule, Opponents, Throw, Live Streaming