ICC ने कर दी क्रिकेट फैंस की मौज, T20 World Cup 2021 Ka Schedule में देखने को मिलेगा मौका-मौका

ICC ने कर दी क्रिकेट फैंस की मौज, T20 World Cup 2021 Ka Schedule में देखने को मिलेगा मौका-मौका

शुक्रवार के आईसीसी ने T20 World Cup 2021 को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है। Jaaniye ICC T20 Cricket World Cup 2021 ka schedule

T20 World Cup की शुरुआत 17 अक्टूबर से होने वाली है और इसका फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा। BCCI इन मुकाबलों का आयोजन ओमान और यूएई में करवाने वाली है। इसी बीच यह खबर सामने आई है कि आईसीसी ने टीम के ग्रुप की घोषणा कर दी है जिसमें भारत और पाकिस्तान(IND vs PAK) एक ही ग्रुप में हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस को T20 World Cup 2021 हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल सकता है।

T20 World Cup Ka Schedule 2021: टीम रैंकिंग के आधार पर चुने गए हैं ग्रुप्स

आईसीसी ने 20 मार्च 2021 तक टीम रैंकिंग के आधार पर ग्रुप्स का चयन की है जिसमें पिछले साल की चैंपियन वेस्टइंडीज को सुपर 12 के ग्रुप 1 में रखा गया है। इसके साथ ही ग्रुप 1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को भी रखा गया है जिसमें राउंड 1 के दो क्वालीफायर भी शामिल किए जाएंगे। बता दें कि राउंड वन के मैचों के परिणामों के बाद ही बाकी की दो टीमों का फैसला किया जाएगा। इसमें राउंड 1 के ग्रुप ए की विजेता टीम और ग्रुप बी की उपविजेता टीम ग्रुप 1 में जगह बनाएगी।

Advertisement

T20 World Cup 2021 में India vs Pakistan

वहीं, ग्रुप 2 में भारत के साथ-साथ पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान के अलावा राउंड 1 के अन्य दो क्वालीफायर्स टीमों को शामिल किया जाएगा। क्रिकेट फैंस के लिए यह किसी सोने पर सुहागा से कम नहीं है, कि उन्हें भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिलेगा। बता दें कि ग्रुप 2 में राउंड 1 से आने वाली टीमों में ग्रुप बी की विजेता और ग्रुप ए की विजेता टीम अपनी जगह बनाएगी।

भारत में इस समय कोरोना के मामले बहुत ज्यादा हैं, इस वजह से ओमान को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी दी गई है। ओमान में राउंड 1 के सभी मुकाबले खेले जाएंगे।

Advertisement

T20 World Cup 2021 Kab Hoga: राउंड 1 में लेंगी आठ टीमें भाग

आपको बता दें, राउंड 1 में आठ टीमें भाग लेंगी जिसमें श्रीलंका और बांग्लादेश का नाम शामिल है जबकि बाकी की 6 टीमों ने आइसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप क्वालीफायर 2019 के माध्यम से अपनी जगह पक्की कर ली है। आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया ग्रुप ए में श्रीलंका के साथ है, जबकि ओमान, पीएनजी और स्कॉटलैंड ग्रुप बी में बांग्लादेश से भिड़ेंगी।

ये भी पढ़ें: Sarfaraz Ahmed aur Shadab Khan Ki Fight

Advertisement

Recommended: Sports Fan Engagement