IPL 2022 Mega Auction Rules, New Teams, Date, Format In Hindi: जानिए IPL फ्रेंचाइजियां कितने खिलाड़ियों को कर सकती हैं रिटेन

IPL 2022 Mega Auction Rules, New Teams, Date, Format In Hindi: जानिए IPL फ्रेंचाइजियां कितने खिलाड़ियों को कर सकती हैं रिटेन

बीसीसीआई ने IPL 2022 की भी तैयारी शुरू कर दी है। Uske baad hogi IPL 2022 ki mega auction jiske rules aur format agaye hai, jaaniye yeh Hindi mein

हो सकता है IPL 2022 में दो नई टीमों की एंट्री हो। वहीं, बीसीसीआई IPL की बाकी नियमों के बारे में भी सोच रहा है।

IPL 2022 New Teams Ka अगस्त में जारी हो सकता है टेंडर

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि IPL की दो नई टीमों को खरीदने में काफी संघर्ष देखने को मिल सकता है, क्योंकि कुछ दिग्गज नई टीम लाने के बारे में सोच रहे हैं। कहा जा रहा है कि अगस्त के महीने में इसके लिए एक टेंडर जारी किया जाएगा और फिर यह बात साफ हो जाएगी कि आईपीएल की नई टीमों के लिए बेस प्राइज क्या होगा ?

IPL 2022 Mega Auction Rules In Hindi: चार खिलाड़ी हो सकते हैं रिटेन

गौरतलब है कि क्रिकेट फैंस की नजर अब IPL 2022 के ऑक्शन पर है। इसको लेकर बीसीसीआई भी सोच रहा है और एक अच्छी खबर भी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल टीमें अपने पास चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। सूत्रों से यह पता चला है कि आईपीएल टीमें चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, लेकिन इसके लिए कुछ नियम होंगें।

Advertisement

क्रिकेट फैंस जानना चाहते हैं नियम के बारे में

नियम में यह कहा गया है कि अगर टीमें चाहें तो तीन भारतीय खिलाड़ियों और एक विदेशी खिलाड़ी को रिटेन कर सकती हैं या फिर दो भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है। इसी नियम के बारे में क्रिकेट फैंस जानना चाहते हैं।

IPL 2022 Mega Auction Format: बाकी खिलाड़ियों को करना पड़ेगा रिलीज

अगर ऐसा हुआ तो सभी टीमों के पास अभी जो खिलाड़ी हैं, उसमें से चार खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी को रिलीज करना पड़ेगा ताकि वो एक बार फिर नीलामी में उतर सके और ऑक्शन के जरिए बाकी टीमें उन पर बोली लगा सकें।

Advertisement

घरेलू खिलाड़ियों को भी मिलेगा मौका

आपको बता दें, अगर IPL 2022 में टीमों की संख्या दस हो जाती है तो खिलाड़ियों की भी ज्यादा जरूरत पड़ेगी। अगर ऐसा हुआ तो IPL खेल रहे खिलाड़ियों के अलावा घरेलू क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा और वो भी बड़ी रकम पा सकेंगे।

IPL फ्रेंचाइजियों के लिए राहत वाली खबर

इस तरह के जो नियम सामने आए हैं, उसको लेकर IPL फ्रेंचाइजियों ने राहत की सांस ली होगी क्योंकि पहले ऐसा कहा जा रहा था कि सभी फ्रेंचाइजियां तीन ही खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं लेकिन अब सभी टीमें अपने सबसे अच्छे चार खिलाड़ियों को रिटेन कर टीम को बेहतर स्थिति में रख सकती हैं।

Also Read: Best Tennis Matches Of All Time: Most Epic Matches Ranked

Advertisement

Recommended: Sports Education Courses In India