Watch: Wimbledon 2021 Ke पहले दौर में ही बाहर हुईं Serena Williams Injury Se, रोते हुए छोड़ा मैदान

Watch: Wimbledon 2021 Ke पहले दौर में ही बाहर हुईं Serena Williams Injury Se, रोते हुए छोड़ा मैदान

Wimbledon 2021 टूर्नामेंट से 39 वर्षीय Serena Williams को बाहर होना पड़ा injury ki wajah se। उन्होंने रोते हुए मैदान को छोड़ा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

Serena Williams सात बार की Wimbledon चैंपियन हैं जिन्हें इस बार पहले दौर में ही बाहर होना पड़ा। Serena Williams के पहले दौर का मुकाबला बेलारूस के अलिकसांद्रा सासनोविच से था लेकिन एक चोट की वजह से उन्हें पहले राउंड में भी बाहर होना पड़ा।

Wimbledon 2021 Ke मैच के दौरान फिसल गईं Serena Williams Aur Hui Injury

Serena Williams इस टूर्नामेंट में मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंड स्लैम के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए मैदान में उतरी तो जरूर थी लेकिन मैच के दौरान वो फिसल गईं जिसके बाद उन्हें अपने बाएं टखने की जांच करानी पड़ी।

रोते हुए अपने होठ काटे Serena Williams ने

Advertisement

अपने पांचवें गेम में Serena Williams फोरहैंड शॉट खेलने के चक्कर में घास पर फिसल गईं और उन्हें चोट लग गई। Serena Williams के पांव में जब चोट लगी तो वो काफी निराश हो गईं और रोते-रोते उन्होंने अपने ऊपर के होठ को काट लिया।

फैंस और दर्शकों से मिला काफी प्रोत्साहन

Serena Williams को उनके फैंस और दर्शकों से काफी प्रोत्साहन मिला लेकिन अंत में वो अपने घुटनों के पर बैठ गईं और उन्हें मैच छोड़ना पड़ा। उनके करियर में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब उन्हें पहले दौर से ही बाहर होना पड़ा है।

Advertisement

ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में वीनस को मिली 90वीं जीत

अमेरिका के टेनिस के धुरंधर खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने अपने कैरियर के 90वें ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में 90वीं जीत हासिल की और इसी के साथ वीनस विलियम्स ने विम्बलडन के अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर ली है। वीनस विलियम्स 41 साल की हैं वो अब तक पांच बार चैंपियन रह चुकी हैं। साल 2018 के बाद विम्बलडन में उनकी यह पहली जीत है। वीनस विलियम्स ने रोमानिया की मिहाएला बुजार्नेस्कू को 7-5, 4-6, 6-3 से हराया। विश्व की पूर्व नबर वन खिलाड़ी वीनस विलियम्स रैंकिंग के मामले में वो इस सप्ताह 111वें स्थान पर थी। वहीं, पिछले आठ ग्रैंडस्लैम में वो पहले या दूसरे दौर में ही बाहर हो गईं थी।

भी पढ़ें: Battlegrounds Mobile India Kab Aaega

Advertisement

Recommended: Sports Fan Engagement