Yashpal Sharma क्रिकेट की दुनिया Ka वो सितारा जो कभी शून्य पर आउट नहीं हुआ, हार्ट अटैक से हुआ Nidhan

Yashpal Sharma क्रिकेट की दुनिया Ka वो सितारा जो कभी शून्य पर आउट नहीं हुआ, हार्ट अटैक से हुआ Nidhan

मंगलवार को भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर Yashpal Sharma ka nidhan हो गया। Yashpal Sharma का निधन 66 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से हुआ

क्रिकेट जगत के लिए आज ये दुख की खबर है। Yashpal Sharma 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी थे। Yashpal Sharma  के करियर की सबसे खास बात यह थी कि वो अपने करियर में कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुए और वो नायब सितारा इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गया।

Yashpal Sharma Ka Nidhan: लुधियाना में हुआ था जन्म

Yashpal Sharma का जन्म 11 अगस्त 1954 को लुधियाना में हुआ था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने साल 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था। वहीं, Yashpal Sharma  साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में जीते गए विश्व कप टीम का हिस्सा भी थे। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 1985 खेला था।

Yashpal Sharma का वनडे करियर Aur 1983 World Cup Mein Jeet

अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में Yashpal Sharma ने 42 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले थे और 40 पारियों में उन्होंने 9 बार नाबाद रहते हुए 883 रन बनाए थे लेकिन वनडे क्रिकेट में Yashpal Sharma  कभी भी शतक नहीं लगा पाए हालांकि, उन्होंने 4 बार अर्धशतकीय पारियां जरूर खेलीं। वनडे क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 89 रन था। वहीं, विश्व कप के सेमीफाइनल में उन्होंने 61 रन की बेजोड़ पारी खेली थी, जिसके दम पर भारत फाइनल में पहुंचा था।

Advertisement

Yashpal Sharma का टेस्ट करियर

बात करें Yashpal Sharma  के टेस्ट करियर की तो उन्होंने साल 1979 से 1983 तक कुल 37 टेस्ट मैच खेले, जिनकी 59 पारियों में उन्होंने कुल 1606 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने दो शतक और 9 अर्धशतक भी जड़े। वहीं, Yashpal Sharma  गेंदबाजी भी थोड़ी बहुत करते थे लेकिन गेंदबाजी में उनको ज्यादा सफलता हाथ नहीं लगी।  क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट वनडे और टेस्ट क्रिकेट में वो सिर्फ 1-1 विकेट ही चटका पाए थे।

विश्व कप सेमीफाइनल में खेली थी दमदार पारी

Advertisement

Yashpal Sharma , भारत को पहली बार विश्व कप जीताने वाले कपिल देव की कप्तानी वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी थे। सेमीफाइनल मैच में उन्होंने 61 रन की दमदार पारी खेलकर भारत को फ़ाइनल में पहुँचाया था।

क्रिकेट की दुनिया का एक नायब सितारा जो कभी शून्य पर आउट नहीं हुआ, वो आज दुनिया को अलविदा कह गया।

ALSO READ:Euro 2020 Awards Winners: Golden Boot, Best Goalkeeper, Best Young Player, And Prize Money Of The Tournament

Advertisement