18 जून से इंग्लैंड में WTC ka final खेला जाना है और इसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। पहली बार खेले जा रहे World Test Championship के लिए फैंस के मन में काफी उत्साह है।
World Test Championship का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में खेला जा रहा है और ऐसी स्थिति में भारतीय टीम की जीत काफी हद तक गेंदबाजों के प्रदर्शन पर निर्भर रहेगी।
याद रहे कि World Test Championship का फाइनल मुकाबला इंगलैंड में खेला जा रहा है। जाहिर सी बात है, वहां की पिच पर काफी हरा घास होगा और ऐसे में इस तरह की पिच तेज गेंदबाजों को काफी मदद करती है।
हालांकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि स्पिन गेंदबाज जैसे रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा पर जिम्मेदारी नहीं होगी। जिम्मेदारी होगी लेकिन फास्ट बॉलर के मुकाबले कम होगी।
WTC Ka Final: World Test Championship में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज
आज के इस लेख में हम आपको भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों के बारे में बताएंगे।
रविचंद्रन अश्विन
World Test Championship में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में रविचंद्रन अश्विन पहले स्थान पर हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक 67 विकेट चटकाए हैं। भारत में इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन ने 32 जबकि ऑस्ट्रेलिया में 12 विकेट चटकाए थे। ऐसे में World Test Championship के फाइनल में अश्विन ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।।
ईशांत शर्मा
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर इशांत शर्मा हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 36 विकेट चटकाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने 4 मैचों में 6 विकेट निकाले थे। ईशांत का इंग्लैंड दौरों का अनुभव जरूर भारतीय टीम के काफी काम आ सकता है।
मोहम्मद शमी
पिछले कुछ सालों से मोहम्मद शमी बल्लेबाजों पर काफी हावी रहे हैं। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शमी जबरदस्त गेंदबाजी करते हैं। World Test Championship के टूर्नामेंट में शमी अब तक 36 विकेट हासिल कर चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान शमी चोट की वजह से बाहर हो गए थे लेकिन वो अब पूरी तरह से फिट हैं और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर कहर बन कर टूटने को तैयार हैं।।
जसप्रीत बुमराह
भारतीय गेंदबाजी के संकटमोचक कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह ने World Test Championship में अबतक महज 9 मैच खेले हैं और 34 विकेट हासिल किए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैच के दौरान बुमराह ने 2 मुकाबलों में 4 विकेट अपने नाम किए थे। इंग्लैंड में जिस तरह की पिच होती है वो बुमराह को काफी रास आ सकती हैं और वो कीवी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट सकते हैं।।
उमेश यादव
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव के पास पेस तो है लेकिन अक्सर देखा गया है कि वो अपनी लाइन लेंथ से हमेशा भटक जाते हैं। हालांकि, उन्होंने World Test Championship में अबतक खेले 7 मुकाबलों में 29 विकेट चटकाए हैं। उमेश यादव ने अपना आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर खेला था। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले फाइनल मैच में उमेश यादव को टीम में मौका मिलता है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी।