WTC Final Match IND vs NZ: भारतीय बल्लेबाजों की चिंता बढ़ा सकते हैं न्यूजीलैंड के यह तीन गेंदबाज

WTC Final Match IND vs NZ: भारतीय बल्लेबाजों की चिंता बढ़ा सकते हैं न्यूजीलैंड के यह तीन गेंदबाज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच WTC final match 18 जून से इंग्लैंड के साउथैम्पन में खेला जाएगा। यह पहली World Test Championship है, जिसकी शुरुआत 1 अगस्त, 2019 से एशेज सीरीज के साथ हुई थी।

भारत और न्यूजीलैंज ने शानदार प्रदर्शन करने के बाद फाइनल में अपनी जगह पक्की की। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में छह सीरीज खेलीं और 520 अंक हासिल किए तो वहीं न्यूजीलैंड ने पांच सीरीज खेलीं और 420 अंक अपने नाम किए।

आज के इस लेख में हम आपको न्यूजीलैंड के तीन ऐसे गेंदबाज के बारे में बताएंगे जिन्होंने World Test Championship के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।

WTC Final Match Ind vs NZ: World Test Championship में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले न्यूजीलैंड के गेंदबाज

टिम साउदी

World Test Championship में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टिम साउदी पहले स्थान पर हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक 51 विकेट चटकाए हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के टूर्नामेंट में टिम साउदी ने 10 मुकाबलों की 20 पारियों में इस कारनामे को अंजाम दिया है। भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में टिम साउदी भारतीय बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बन सकते हैं।

Advertisement

काइल जैमीसन

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर काइल जैमीसन हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 36 विकेट चटकाए हैं। World Test Championship के टूर्नामेंट में काइल जैमीसन ने 6 मुकाबलों की 12 पारियों में ऐसा कमाल किया है। न्यूजीलैंड का ये युवा खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बन सकता है।

ट्रेंट बोल्ट

न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट से हर कोई परिचित है कि कैसे वो अपनी तेज रफ्तार से बल्लेबाजों के डंडे उखाड़ देते हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक 34 विकेट चटकाए हैं। World Test Championship के टूर्नामेंट में ट्रेंट बोल्ट ने 9 मुकाबलों की 18 पारियों में ऐसा कमाल किया है। न्यूजीलैंड का ये तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों की नींद हराम करने का बूता रखता है।

Advertisement

WTC Final: भारत-न्यूजीलैंड के ये आंकड़े हैरान करने वाले हैं

जैसै-जैसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तारीख नजदीक आ रही है, ठीक वैसे ही क्रिकेट फैंस की बेताबी भी बढ़ती जा रही है लेकिन यहां पर कुछ आंकड़े हैं जिससे क्रिकेट फैंस को थोड़ी निराशा भी होगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक खेले गए, आईसीसी टूर्मामेंट में मैचों के आंकड़े हैरान करने वाले हैं।

दरअसल, ये दोनों टीम आईसीसी टूर्मामेंट में 9 विश्व कप मैच और 1 नॉकआउट ट्रॉफी मैच यानी कुल 10 बार आपस में भिड़ी है और इसमें 7 बार न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है।

ये आंकड़े भारतीय फैंस के रातों की नींद उड़ाने के लिए काफी हैं क्योंकि हम सभी को अभी भी विश्व कप 2019 का सेमीफाइनल मुकाबला याद है,जहां न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को पटखनी दी थी। वो मुकाबला भी इंग्लैंड में खेला गया था और ये मुकाबला भी इंग्लैंड में खेला जाएगा।

ऐसे में भारतीय फैंस की धड़कने बढ़ी रहेंगी। हालांकि, फिलहाल भारतीय टीम जिस ले में है, उसको देखकर ऐसा ही लगता है कि कीवियों के लिए इसे पार पाना मुश्किल होगा।

ये भी पढ़ें: WTC Ka Final

Advertisement

Recommended: Sports Fan Engagement