WTC Final 2021 Kaha Hoga? जानिए कब और कहां खेला जाएगा टेस्ट क्रिकेट का पहला टूर्नामेंट, इस प्रकार हैं भारत और न्यूजीलैंड की टीमें

WTC Final 2021 Kaha Hoga? जानिए कब और कहां खेला जाएगा टेस्ट क्रिकेट का पहला टूर्नामेंट, इस प्रकार हैं भारत और न्यूजीलैंड की टीमें

WTC Final 2021 Ind vs NZ kaha hoga? फैंस के इस सपने को आईसीसी ने पूरा किया और ICC World Test Championship शुरू कराया।

काफी लंबे समय से क्रिकेट प्रेमियों को इस बात का इंतजार था कि टेस्ट क्रिकेट में भी वनडे और टी20 टूर्नामेंट की तरह कोई विश्व कप जैसा फाइनल हो जहां दुनिया कि टॉप टीमों के बीच टक्कर हो |

WTC Final 2021 Kaha Hoga? कब और कहां खेला जाएगा ICC World Test Championship का फाइनल

ICC World Test Championship का फाइनल मैच 18 जून से 22 जून के बीच खेला जाएगा। पहले बड़े मुकाबले को क्रिकेट इतिहास के सबसे खास मैदान लॉर्ड्स पर खेला जाना था लेकिन बाद में इसके वेन्यू में बदलाव किया गया और अब ये साउथैमप्टन के रोज बाउल में खेला जाएगा।

पॉइंट्स टेबल में कौन कितने स्थान पर रहा ?

ICC World Test Championship के पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर 72.2 प्रतिशत अंकों के साथ भारत पहले स्थान पर हैं जबकि 70 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड है। तीसरे स्थान पर 69.2 प्रतिशत अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया और चौथे पायदान पर 61.4 प्रतिशत अंकों के साथ इंग्लैंड की टीम रही।

Ind vs NZ: भारतीय टीम की हो चुकी है घोषणा

Advertisement

भारतीय टीम को इंग्लैंड में पहले ICC World Test Championship का फाइनल खेलना है और इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय चयनकर्ताओं ने 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की है जिसमें विकेटकीपर रिद्धिमान साहा और केएल राहुल को जगह मिलेगी लेकिन इसके लिए उन्हें फिटनेस टेस्ट पास करना होगा।

20 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मो. शमी, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव

फिट होने पर जगह मिलेगी- केएल राहुल और ऋद्धिमान साहा

स्टैंडबाई खिलाड़ी- अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अरजान नागवासवाला

Advertisement

इंग्लैंड पहुंच चुकी है भारत और न्यूजीलैंड की टीम

World Test Championship Final 2021

ICC World Test Championship का फाइनल खेलने के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है। कीवी टीम वहां फाइनल से पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहला टेस्ट 2 जून को शुरू हुआ था जबकि दूसरा 10 जून से शुरू होगा। वहीं, भारतीय टीम 2 जून को ही इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुकी है और अपना 3 दिन का क्वारंटाइन खत्म कर प्रैक्टिस में जूट गई है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए न्यूजीलैंड की टीम : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बाउल्ट, टिम साउदी, डग ब्रेसवेल, डेवन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, रॉस टेलर, नील वेग्नर, बीजे वाटलिंग और विल यंग.

ये भी पढ़ें: WTC Final 2021 Kis Channel Par Aayega

Advertisement

Recommended: Sports Fan Engagement