ICC World Test Championship के फाइनल की शुरुआत होने में मात्र एक दिन से भी कम का समय रह गया है। WTC final kab hai? 18 से 22 जून के बीच खेला जाएगा।
ICC World Test Championship 2021 के पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम 12 जीत और 1 ड्रॉ के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं, न्यूजीलैंड की टीम 7 जीत और 4 हार के साथ दूसरे स्थान पर है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने 520 पॉइंट्स जबकि न्यूजीलैंड 420 पॉइंट्स हासिल किए हैं।
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने 6 सीरीज खेली है। इस दौरान 17 मैचों में टीम इंडिया को 12 में जीत हासिल हुई है और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, न्यूजीलैंड ने 11 में से 7 मैचों में जीत हासिल की है जबकि 4 में हार मिली है।
WTC Final Kis Channel Par Aayega: स्टार स्पोर्ट्स और हॉट स्टार पर प्रसारित होगा ICC World Test Championship
जैसा कि हमने आपको पिछले आर्टिकल में बताया था कि आप ICC World Test Championship का फ़ाइनल स्टार स्पोर्ट्स या हॉट स्टार पर देख सकते हैं लेकिन फैंस के मन में यह सवाल था कि अगर उनके पास स्टार स्पोर्ट्स या हॉट स्टार पर देखने की सुविधा नहीं है तो वो इस टूर्नामेंट को कहाँ देखेंगे क्योंकि ये दोनों चैनल फ्री में नहीं आते हैं। इसके लिए आपको पैसे चुकाने होंगे।
इन सारी बातों के बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। क्या है वो खुशखबरी, चलिए आपको बताते हैं।
WTC Final 2021 Kab Hai: इस चैनल पर फ्री में देख सकते हैं ICC World Test Championship
दरअसल, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने जानकारी दी है कि इस खिताबी मुकाबले का लुत्फ डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी उठाया जा सकेगा। अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी देते हुए, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लिखा कि क्रिकेट प्रेमियों को ये सुचना दी जाती है कि वो ICC World Test Championship को डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर डीडी फ्री डिश के माध्यम से बिलकुल फ्री में देख सकते हैं।
बिना किसी अभ्यास मैच के फाइनल खेलेगी टीम इंडिया
आपको बता दें, ICC World Test Championship के फ़ाइनल में टीम इंडिया, न्यूजीलैंड का सामना करने वाली है जिसने अभी हाल ही में इंग्लैंड को उसके घर में ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया है। टीम इंडिया बिना किसी अभ्यास मैच के फ़ाइनल का मुकाबला खेलेगी। कोहली की सेना अपने अनुभव के बल पर फ़ाइनल खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी।
ये भी पढ़ें: BCCI Contract Players Salary And List