Watch WTC Final Indian Fan Reaction: Ajinkya Rahane के आउट होते ही फैन के बिगड़े हाव भाव, इस हार को क्या नाम दूं ?

Watch WTC Final Indian Fan Reaction: Ajinkya Rahane के आउट होते ही फैन के बिगड़े हाव भाव, इस हार को क्या नाम दूं ?

इस मुकाबले की दूसरी पारी में कुछ ऐसी घटना घटी जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दरअसल, वो घटना भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान Ajinkya Rahane aur Indian fan ke reaction से जुड़ी है WTC final mein

26 जून को रिजर्व डे के दिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को बुरी तरह से हराया और खिताब पर अपना कब्जा भी जमाया। 144 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन की कप्तानी में इस ट्रॉफी को जीतकर इतिहास रच दिया है।

दूसरी पारी अजिंक्य रहाणे अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और वो 15 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बन गए।

WTC Final 2021: Ajinkya Rahane के आउट होते ही Indian Fan Ka Reaction का मजा हो गया किरकिरा

अब जो मजे की बता है, वो यहां से शुरू होती है। अब हुआ ये है कि सोशल मीडिया पर एक फैन का मजेदार रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है। जिसे आईसीसी ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

अब हुआ ये कि Ajinkya Rahane, रिषभ पंत के साथ मिलकर 37 रन की पार्टनरशिप कर रहे थे। इन दोनो की साझेदारी को देखकर मैदान में बैठे दर्शक काफी खुश नजर आ रहे थे और चीयर कर ही रहे थे कि तभी Ajinkya Rahane 15 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार हो गए।

Advertisement

Ajinkya Rahane के आउट होते ही चीयर करने वाले फैन का चेहरा लाल पीला हो गया। उसके चेहरे के हाव भाव ही बदल गए। भारतीय फैन की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

World Test Championship: इस हार का जिम्मेदार कौन ?

वहीं बात भारतीय टीम की करें तो पहली और दूसरी पारी में टीम इंडिया फिसड्डी साबित हुई। दोनों ही पारियों को देखकर ऐसा लगा कि भारतीय बल्लेबाजों को सांप सूंघ गया हो। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने अपने विकेट ऐसे फेंक दिए, जैसे उन्हें पवेलियन लौट कर दूरबीन से मैच को देखना हो और गेंदबाजों को देखकर ऐसा लगा कि कुछ पल के लिए वो गेंदबाजी करना भूल गए हो। वहीं,इस मैच में दो कैच क्या छूटे, भारतीय टीम के हाथ से मैच ही छूट गया।

Advertisement

विराट कोहली की कप्तानी पर अब और कितने दाग ?

इस बात ने कोई शक नहीं है कि इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम ने अपने दिग्गज खिलाड़ियों को उतार दिया था लेकिन नतीजा क्या हुआ, ये अब सबके सामने हैं। हमेशा बड़े मुकाबलों में विराट कोहली की कप्तानी वाली ये टीम मैच हार जाती है। फिर चाहे वो चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल हो, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल हो या आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल हो। ऐसे में अब भारतीय टीम के सिर पर चोकर्स का दाग लग चुका है।

आईसीसी के मैचों में मात्र दो बार जीती है टीम इंडिया

न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी के टूर्नामेंट में भारतीय टीम अब तक सिर्फ दो बार ही जीत पाई हैं पहला 1887 में खेला गया रिलायंस वर्ल्ड कप जिसका आयोजन भारत और पाकिस्तान में हुआ था और दूसरा 2003 का वर्ल्ड कप, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था। इसके अलावा आईसीसी के सभी टूर्नामेंट में भारतीय टीम, न्यूजीलैंड के सामने बेबस नजर आई है।

ये भी पढ़ें: BCCI Contract Players Salary And List

Advertisement

Recommended: Sports Fitness System