पिछले कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के अंपायर रिचर्ड कैटलब्रो की काफी बातें हो रहीं थी। भारतीय फैंस की एक बहुत बड़ी मुराद थी और वो मुराद अब जाकर पूरी हो गई है jab WTC final ke umpire ke naam aye।
दरअसल, भारतीय फैंस ये चाहते थे कि World Test Championship के फाइनल में कैटलब्रो मैदान से दूर रहे, जिसको लेकर आईसीसी की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। आईसीसी ने भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली World Test Championship के फाइनल के लिए अंपायरों का ऐलान कर दिया है, जिसमें कैटलब्रो को मैदानी अंपायर की जिम्मेदारी नहीं दी गई है। कैटलब्रो World Test Championship के फाइनल में टीवी अंपायर होंगे।
WTC Final Umpire List: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ये होंगे मैदानी अंपायर
आईसीसी ने जो World Test Championship फाइनल के अंपायर की जो घोषणा की है उसमें रिचर्ड इलिंगवर्थ और माइकल गॉफ को मैदानी अंपायर की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, रिचर्ड कैटलब्रो टीवी अंपायर होंगे जबकि एमिरेट्स आईसीसी अंतर्राष्ट्रीय अंपायर पैनल के एलेक्स वॉर्फ फोर्थ अंपायर होंगे।
World Test Championship फाइनल के लिए अंपायरों की घोषणा करते हुए, आईसीसी के सीनियर मैनेजर एड्रियन ग्रिफिथ ने कहा कि उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए अधिकारियों के नाम की घोषणा करने में काफी खुशी हुई है।
भारतीय फैंस के लिए क्यों है खुशी की बात ?
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने पिछले महीने ट्वीट करते हुए कहा था कि वो कैटलब्रो को बतौर अंपायर World Test Championship फाइनल में देखना पसंद नहीं करेंगे। फिर क्या था, क्रिकेट फैंस को मसाला मिल गया।
कैटलब्रो के इतिहास को देखते हुए भारतीय फैंस ने ये कहना शुरू कर दिया कि उन्हें फाइनल में मैदानी अंपायर की जिम्मेदारी ना ही दी जाए तो अच्छा होगा। अब इसके पीछे वजह भी है। कहीं ना कहीं कैटलब्रो भारतीय टीम के लिए बैडलक का बादशाह साबित हुए हैं। हर बार आईसीसी के नॉकआउट मैचों में जब-जब कैटलब्रो मैदानी अंपायर रहे हैं,
तब-तब भारतीय टीम के मुंह से जीत का निवाला छीन गया है।
भारतीय टीम के लिए बैडलक का बादशाह कहे जाने वाले कैटलब्रो के अंपायर रहने के दौरान भारतीय टीम ने मुकाबले गंवाए हैं, उसकी लिस्ट थोड़ी लम्बी है। या यूं कहें उसका एक पंचनामा बन चुका है।
1. श्रीलंका के खिलाफ 2014 का टी20 विश्व कप फाइनल
2. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015 विश्व कप का सेमीफाइनल
3. वेस्टइंडीज के विरुद्ध 2016 टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल
4.पाकिस्तान से 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल
5. अंत में वो मुकाबला जिसने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रोने पर मजबूर कर दिया था। जी हां, न्यूजीलैंड के विरुद्ध 2019 विश्व कप का सेमीफाइनल
यही वजह है कि भारतीय फैंस को इस बात का डर था कि अगर कैटलब्रो World Test Championship के फाइनल में मैदानी अंपायर बन गए तो वो भारतीय टीम के लिए पनौती ना साबित हो जाएं, मतलब अगर किस्मत गच्चा ना दे दे तो टीम इंडिया के हाथ से ये ट्रॉफी भी निकल जाएगी।