भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड के साउथैंप्टन में WTC Final का मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के पांचवें दिन लंच तक न्यूजीलैंड की टीम ने 72 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए Shubman Gill ki catch ki wajah se।
इस मुकाबले में दूसरे दिन टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने गेंदबाजी करने का फैसला किया क्योंकि पहले दिन बारिश काफी हो रही थी और इस वजह से टॉस भी नहीं हो पाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारतीय टीम ने 217 रन बनाए। इसके जवाब में जब न्यूजीलैंड की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो ओपनर टॉम लाथम और डोवेन कॉनवे ने पहली पारी में अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई।
WTC Final 2021: अश्विन ने दिलाई ब्रेक थ्रू
भारतीय टीम को पहली सफलता आर अश्विन ने दिलाई। उन्होंने टॉम लाथम को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवा कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद इशांत शर्मा ने खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे डोवेन कॉनवे को मोहम्मद शमी के हाथों कैच आउट कर दिया। डोवेन कॉनवे 54 रन बनाकर आउट हुए।
न्यूजीलैंड को तीसरा झटका रॉस टेलर के रूप में लगा जो 11 रन बनाकर आउट हो गए। शमी ने टेलर को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करवा दिया। इसके बाद इशांत शर्मा ने हेनरी निकोल्स को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवा दिया। वहीं, न्यूजीलैंड को पांचवा झटका बीजे वाटलिंग के रूप में लगा जो 1 रन बनाकर शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
Shubman Gill ने पकड़ा उम्दा Catch
मैच के 63.1 ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर Shubhman Gill ने एक ऐसा कैच पकड़ा कि सबकी आंखें फटी की फटी रह गईं। शमी की गेंद पर टेलर ने ड्राइव मारने का प्रयास किया लेकिन उनकी गेंद शॉर्ट कवर्स पर खड़े Shubhman Gill के हाथों में चली गई। Shubhman Gill उस गेंद की अहमियत जानते थे और शायद यही कारण है कि उन्होंने हवा में दाई ओर छलांग लगाते हुए अपने दोनों हाथों से इस कैच को पकड़ लिया।
#WTC21final
Such a wonderful catch by @ImRo45 sir! pic.twitter.com/DyUQlNuP9U— Trishika Sharma (@Trishikaoff) June 22, 2021
Rohit Sharma का चौंकाने वाला कैच
69.3 ओवर में इशांत शर्मा की गेंद पर हेनरी निकोल्स आउट हो गए। स्लिप में खड़े Rohit Sharma ने हेनरी निकोल्स का कैच पकड़ा। ये कैच बेहद चौकाने वाले था क्योंकि ये गेंद सीधी चेतेश्वर पुजारा के हाथों में जा रही थी और ऐसा लगा भी था कि पुजारा के हाथों से ये गेंद छूट जाएगी लेकिन ऐन मौके पर Rohit Sharma बीच में आ गए और उन्होंने ये शानदार कैच पकड़ लिया।
What a catch Shubman Gill 😲@RealShubmanGill #SuperManGill 🦸♂️ pic.twitter.com/g6pKAzs1I1
— ARPITA (@_AM_ARPITA_) June 22, 2021
India vs New Zealand: मैच के दो दिन बारिश को भेंट चढ़े
इस मैच के पहले दिन जबरदस्त बारिश हुई, जिसकी वजह से उस दिन टॉस भी नहीं हो सका। वहीं, खेल का दूसरा और तीसरा दिन खराब रोशनी की वजह से प्रभावित हुआ था। वहीं, चौथे दिन भी बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाया।
ये भी पढ़ें: BCCI Contract Players Salary And List