जैसे-जैसे ICC World Test Championship फाइनल की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फैंस के दिलों की धड़कन भी बढ़ती जा रही है aur yeh saval ki WTC final 2021 kis channel par aayega |
ICC World Test Championship का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला साउथम्प्टन के हैम्पशायर बाउल स्टेडियम में 18 से 22 जून के बीच खेला जाएगा।
ICC World Test Championship 2021 के पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम 12 जीत और 1 ड्रॉ के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं, न्यूजीलैंड की टीम 7 जीत और 4 हार के साथ दूसरे स्थान पर है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने 520 पॉइंट्स जबकि न्यूजीलैंड 420 पॉइंट्स हासिल किए हैं।
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने 6 सीरीज खेली है। इस दौरान 17 मैचों में टीम इंडिया को 12 में जीत हासिल हुई है और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, न्यूजीलैंड ने 11 में से 7 मैचों में जीत हासिल की है जबकि 4 में हार मिली है।
WTC Final 2021 Kis Channel Par Aayega: कहां देख सकते हैं ICC World Test Championship का फाइनल?
आईसीसी के टेंडर के अनुसार स्टार स्पोर्ट्स को 2015 से लेकर 2023 तक लाइव प्रसारण का अधिकार दिया गया है। इस टेंडर के अनुसार आईसीसी के सभी आयोजनों जैसे, आईसीसी विश्वकप आईसीसी महिला विश्व कप, टी-20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट शामिल हैं। गौर करने वाली बात ये है कि आईसीसी के साथ स्टार स्पोर्ट्स का बहुत पुराना नाता रहा है। साल 2007 से 2015 तक स्टार स्पोर्ट्स ने ईएसपीएन के साथ ब्राडकास्टिंग के राईट ख़रीदे थे।
भारतीय उपमहाद्वीप में कहां देख सकते हैं ये टूर्नामेंट ?
भारतीय उप महाद्वीप यानी बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव और श्रीलंका में ICC World Test Championship का लाइव प्रसारण स्टार नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकता है। इसमें स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 3 हिंदी और इनके HD चैनल भी शामिल है।
ICC World Test Championship Final 2021 का लाइव स्ट्रीम
अगर आप इंटरनेट यूजर हैं तो आप ICC World Test Championship का फाइनल Disney+ Hotstar के VIP सब्सक्रिप्शन पर बड़े आसानी से देख सकते हैं।
ICC World Test Championship फाइनल का कार्यक्रम
Date: 28 – 22 jun 2021
Time: 3:30 PM IST (भारतीय समयानुसार)
Place: The Rose Bowl, Southampton
भारत के अलावा किस देश में किस चैनल पर देखा जाएगा ये टूर्नामेंट
ICC World Test Championship फाइनल का लाइव प्रसारण पूरी दुनिया में होगा। स्टार स्पोर्ट्स ने ग्लोबल दर्शकों के लिए कुछ चुनिंदा चैनलों के साथ पार्टनरशिप की है। नीचे दिए गए लिस्ट से आप इसकी जानकारी ले सकते हैं।
देश / चैनल
मध्यपूर्व एशिया : ओएसएन
यूनाइटेड किंगडम और आयरलैंड गणराज्य: स्काई
यूएसए: विलो टीवी
दक्षिण अफ्रीका और उप-सहारा अफ्रीका: सुपरस्पोर्ट
ऑस्ट्रेलिया: फॉक्स स्पोर्ट्स
न्यूजीलैंड: स्काई
कैरिबियन: ईएसपीएन
पाकिस्तान: पीटीवी और टेन स्पोर्ट्स
श्रीलंका, अफगानिस्तान, हांगकांग, फिजी, सिंगापुर, मलेशिया और यूरोप: एसएलआरसी
बांग्लादेश : मासरंगा, जीटीवी और बीटीवी
ये भी पढ़ें: Kya Hoga Agar World Test Championship 2021 Draw Ho