भारत और न्यूजीलैंड के बीच World Test Championship का फाइनल 18 जून से इंग्लैंड के साउथैम्पन में खेला जाएगा। WTC Final 2021 ka mausam par dikkat de sakta hai match ko.
यह पहली World Test Championship है, जिसकी शुरुआत 1 अगस्त, 2019 से एशेज सीरीज के साथ हुई थी। भारत और न्यूजीलैंज ने शानदार प्रदर्शन करने के बाद फाइनल में अपनी जगह पक्की की। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में छह सीरीज खेलीं और 520 अंक हासिल किए तो वहीं न्यूजीलैंड ने पांच सीरीज खेलीं और 420 अंक अपने नाम किए।
अब तक सबकुछ ठीक चल ही रहा था कि इस मुकाबले से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है जो सारे क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ सकती है।
दरअसल, अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि World Test Championship Final के दौरान साउथैंप्टन में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 18 से 22 जून तक साउथैंप्टन में बारिश होने की संभावना है। गौर करने वाली बात ये है कि ये बारिश कुछ पल के लिए नहीं होगी बल्कि हो सकता है दो दिन झमाझम बारिश हो।
WTC Final 2021 Mausam: फाइनल में बारिश डालेगी खलल
मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर की रिपोर्ट्स के मुताबिक
19 और 20 जून को साउथैंप्टन में बारिश हो सकती है जिसका खेल पर असर पड़ेगा। एक्यूवेदर के अनुसार साउथैंप्टन में 19 जून को दिनभर बादल छाए रहेंगे और इसके बाद सुबह बारिश होगी। फिर दोपहर में भी बारिश होगी।
मतलब साउथैंप्टन में लगभग डेढ़ घंटे तक बारिश होगी। 20 जून को लगभग 4 घंटे तक बारिश का अनुमान है। जाहिर सी बात है, बारिश होगी तो मैच में खलल पड़ना ही है। हालांकि, इंग्लैंड में ड्रेनेज सिस्टम बेहद अच्छा है और आईसीसी ने World Test Championship के फाइनल के लिए एक दिन रिजर्व भी रखा हुआ है लेकिन इसके बावजूद भी फैंस यही चाहेंगे कि ये मुकाबला रिजर्व डे तक जाए ।
India vs New Zealand: स्विंग के आगे बेबस हो जाते हैं भारतीय बल्लेबाज
World Test Championship के दौरान अगर बारिश हुई तो ये टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी हो सकती है क्योंकि इंग्लैंड में बादल छाने का मतलब है स्विंग गेंदबाजों को मदद मिलना और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं। ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी जैसे गेंदबाज टीम इंडिया की खटिया खड़ी कर सकते हैं।
अभी हाल ही में टीम इंडिया के बल्लेबाज हनुमा विहारी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने गए थे। उन्होंने कहा था कि अगर इंग्लैंड में बादल छाए रहते हैं तो गेंद दिनभर स्विंग होती है। हनुमा विहारी के अनुसार अगर ऐसा होता है तो ये भारतीय बल्लेबाजों के लिए चिंता का विषय हो सकता है।
आपको जानकारी के लिए बता दें, कि विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाज स्विंग के आगे बेबस हो जाते हैं। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम को इसकी आदत है और हो भी चुकी होगी क्योंकि इस समय न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है और साथ ही न्यूजीलैंड में भी इंग्लैंड जैसा मौसम रहता है। ऐसे में भारतीय टीम को अगर ये टूर्नामेंट जीतना है तो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
ये भी पढ़ें: BCCI Contract Players Salary And List