WTC Final में यह दिग्गज Hindi Commentators करने वाले हैं कमेंट्री

WTC Final में यह दिग्गज Hindi Commentators करने वाले हैं कमेंट्री

इस टूर्नामेंट के लिए अंग्रेजी कमेंट्री पैनल में भारत की तरफ से सुनील गावस्‍कर और दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है। Dekhte hai WTC final ke Hindi commentators kaun hai.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक साउथम्प्टन के हैम्पशायर बाउल स्टेडियम में WTC Final का फ़ाइनल मुकाबला खेला जाना है जिसके शुरू होने में मात्र एक दिन से भी कम का समय रह गया है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम और न्यूजीलैंड की टीम ने पूरी तैयारी कर ली है।

अभी हाल ही में इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी की तरफ से खेल के नियम, अंपायरों की लिस्ट और अंग्रेजी में कमेंट्री करने वाले दिग्गजों की भी सूची जारी कर दी गई है। इस टूर्नामेंट के लिए अंग्रेजी कमेंट्री पैनल में भारत की तरफ से सुनील गावस्‍कर और दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है।

WTC Final 2021 Hindi Commentators: इन दिग्गजों को भी कमेंट्री के लिए चुना है आईसीसी ने

क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो सुनील गावस्कर और दिनेश कार्तिक भारत का प्रतिनिधित्‍व करेंगे। वहीं, न्‍यूजीलैंड की तरफ से साइमन डाउल कमेंट्री पैनल का हिस्‍सा होंगे। इसके साथ ही इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान नासिर हुसैन और माइक अथर्टन भी आईसीसी की कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे।

कई दिग्गजों ने कमेंट्री पैनल का हिस्सा बनने से कर दिया है मना

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी की तरफ से भारत और न्‍यूजीलैंड के बहुत से पूर्व क्रिकेटर्स को इस मैच में कमेंट्री करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन कई दिग्गजों ने सख्‍त क्‍वारंटाइन नियम और बायो-बबल की पेचीदगियों को देखते हुए, इस प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया।

Advertisement

अभी हाल ही में क्रिकेट की आवाज कहे जाने वाले हर्षा भोगले ने भी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये ये बताया कि वो WTC Final के कमेंट्री पैनल का हिस्सा नहीं होंगे। अपने ट्वीट में उन्होंने सख्‍त क्‍वारंटाइन नियम का हवाला दिया है।

हिंदी में कमेंट्री करने वाले दिग्गज

खैर, ये तो थी अंग्रेजी में कमेंट्री करने वाले दिग्गजों की बात। अब ऐसा है, भारत एक ऐसा देश है जहाँ विभिन्न प्रकार की भाषाएं बोली जाती हैं और यहाँ अंग्रेजी बहुत कम ही लोग समझते हैं। ऐसे में जो लोग हिंदी में कमेंट्री सुनना पसंद करते हैं, या जिन्हें अंग्रेजी नहीं समझ आती है, उनके लिए भी हिंदी कमेंट्री का इंतजाम किया गया है।

क्रिकेट फैंस डीडी स्पोर्ट्स पर विनीत गर्ग और संजय बनर्जी की आवाज में हिंदी सुन सकते हैं। वहीं, स्टार स्पोर्ट्स पर आप जतिन सप्रू की आवाज में इस टूर्नामेंट का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

World Test Championship Final: बिना किसी अभ्यास मैच के फाइनल खेलेगी टीम इंडिया

आपको बता दें, ICC World Test Championship के फ़ाइनल में टीम इंडिया, न्यूजीलैंड का सामना करने वाली है जिसने अभी हाल ही में इंग्लैंड को उसके घर में ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया है। टीम इंडिया बिना किसी अभ्यास मैच के फ़ाइनल का मुकाबला खेलेगी। कोहली की सेना अपने अनुभव के बल पर फ़ाइनल खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी।

Advertisement

न्यूजीलैंड की टीम

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवन कॉन्वे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइली जैमिनसन, टॉम लाथम, हैनरी निकोलस, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वॉल्टिंग, विल यंग

भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

Advertisement