World Cadet Wrestling Championship 2021 में Priya Malik ने हासिल किया Gold पदक

World Cadet Wrestling Championship 2021 में Priya Malik ने हासिल किया Gold पदक

भारत की एक और बेटी Priya Malik ने देश का नाम रौशन किया है। Priya Malik ने हंगरी में आयोजित हुए World Cadet Wrestling Championship 2021 में gold हासिल करके भारत का नाम ऊंचा किया है

अभी कल की ही बात है जब मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक के वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीकर देश का नाम रौशन किया था और आज Priya Malik ने रेसलिंग में गोल्ड जीतकर हर हिंदुस्तानियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।

World Cadet Wrestling Championship 2021 Priya Malik Gold Medal: हरियाणा की रहने वाली हैं Priya Malik

Priya Malik हरियाणा के जींद की रहने वाली हैं। उन्होंने चौधरी भरत सिंह मेमोरियल खेल स्कूल निडानी से पढ़ाई की है। Priya Malik के पिता जयभगवान निडानी इंडियन आर्मी में थे जो अब रिटायर हो चुके हैं।

Advertisement

Priya Malik को मिला कोच अंशु का साथ

Priya Malik को जो कामयाबी हासिल हुई है उसमे कोच अंशु मलिक की बेहद अहम भूमिका रही है। Priya Malik ने साल 2020 में हुए नेशनल स्कूल गेम्स में गोल्ड हासिल किया था। इसके साथ ही Priya Malik ने पिछले साल पटना में आयोजित हुए राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक हासिल किया था। Priya Malik का यह सपना है कि एक दिन वो ओलंपिक में भारत को रिप्रजेंट करें।

तनु भी बनी हैं विश्व चैंपियन

वहीं, भारत की एक और युवा पहलवान तनु भी विश्व चैंपियन बनी हैं। उन्होंने अपने मुकाबले में एक भी अंक नहीं गंवाया और 43 किलोग्राम भारवर्ग में खिताब को जीतकर अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल मैच में बेलारूस की वालेरिया मिकिसिच को करारी मात दी जबकि वर्षा ने 65 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीता।

बेलारूस की पहलवान को दी शिकस्त

आपको बता दें कि Priya Malik ने 73 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने फाइनल में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से शिकस्त देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

Advertisement

Priya Malik को मिली बधाई

Priya Malik ने जो सफलता हासिल की है, उसके लिए उन्हें चारों तरफ से बधाई मिल रही है। Priya Malik को भारत सरकार, खेल मंत्रालय, हरियाणा के खेल मंत्री, पीयूष गोयल, रणदीप सुरजेवाला, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कई अन्य लोगों की तरफ से बधाइयां दी गई हैं।

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics Live: India’s Mirabai Chanu Wins Silver Medal In The 49kg Weightlifting Category

Advertisement

Recommended: Sports Physiotherapy Courses