क्या होगा अगर World Test Championship 2021 फाइनल ड्रॉ या टाई रहे

क्या होगा अगर World Test Championship 2021 फाइनल ड्रॉ या टाई रहे

जैसे-जैसे ICC World Test Championship 2021 फाइनल की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फैंस के दिलों की धड़कन भी बढ़ती जा रही है

ICC World Test Championship का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला साउथम्प्टन के हैम्पशायर बाउल स्टेडियम में 18 से 22 जून के बीच खेला जाएगा।

ICC World Test Championship के पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम 12 जीत और 1 ड्रॉ के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं, न्यूजीलैंड की टीम 7 जीत और 4 हार के साथ दूसरे स्थान पर है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने 520 पॉइंट्स जबकि न्यूजीलैंड 420 पॉइंट्स हासिल किए हैं।

Advertisement

World Test Championship 2021: क्या होगा अगर फाइनल ड्रॉ या टाई रहे?

ये आईसीसी का पहला World Test Championship का टूर्नामेंट है और ऐसे में फैंस के मन में काफी सवाल भी हैं। सवाल ये है कि अगर ICC World Test Championship का फाइनल टाई या ड्रॉ रहा तो क्या होगा? क्योंकि हम सभी इस बात से परिचित हैं कि विश्व कप-2019 का फाइनल मैच टाई हो गया था, जिसके बाद इंग्लैंड को बाउंड्री के आधार पर विजेता घोषित किया गया था।

WTC Final 2021: रिजर्व डे पर कब जाएगा मैच?

अब ये सवाल हर किसी में मन में आ रहा है तो आपको बता दें कि इस खिताबी मैच के लिए 23 जून का दिन रिजर्व रखा गया है। अमूमन टेस्ट मैच के लिए 30 घंटे निर्धारित रहते हैं लेकिन अगर किसी वजह से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में समय पूरा नहीं हो पाता है तो इसके नतीजे के लिए ‘रिजर्व डे’ का सहारा लिया जा सकता है।

इसको उदाहरण के माध्यम से समझते हैं। अगर बारिश की वजह से किसी दिन एक घंटे का खेल नहीं हो पाता है और उसी दिन अंत में उसकी भरपाई हो जाती है तो उसे किसी तरह का नुकसान नहीं माना जाता है लेकिन बारिश की वजह से अगर पूरे दिन के खेल का नुकसान होता है और बाकी के चार दिनों में आप सिर्फ तीन घंटों के खेल की भरपाई कर पाते हैं तो ICC World Test Championship का फाइनल रिजर्व डे में मैच जाएगा।

Advertisement

Ind vs NZ: दोनों टीमों को विजेता घोषित किया जा सकता है

इसके साथ ही अगर भारत-न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला ड्रॉ या फिर टाई रहा तो ऐसी स्थिति में दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। ऐसे में भारत को खिताब पर संयुक्त रूप से कब्जा जमाने के लिए सिर्फ ड्रॉ की दरकार होगी।

Yeh Bhi Padhiye: WTC Final Ind vs NZ 2021

Advertisement

Recommended: Sports Fan Engagement