Watch England vs India 2nd Test Match: Mohammed Shami और Jasprit Bumrah ने इंग्लैंड की कर दी खटिया खड़ी, ड्रेसिंग रूम में हुआ जोरदार स्वागत

Watch England vs India 2nd Test Match: Mohammed Shami और Jasprit Bumrah ने इंग्लैंड की कर दी खटिया खड़ी, ड्रेसिंग रूम में हुआ जोरदार स्वागत

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पांचवे दिन लॉर्ड्स पर भारतीय टीम ने इंग्लैंड के जीत के इरादों पर पानी फेर दिया Jasprit Bumrah aur Mohammed Shami ne

दूसरी पारी के पांचवे दिन Mohammad Shami और Jasprit Bumrah ने ऐसी बैटिंग की, कि इंग्लैंड के टीम की खटिया खड़ी हो गई। दोनों खिलाड़ियों ने नौवें विकेट के लिए 89 रन की अटूट साझेदारी की और इंग्लैंड की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।

Watch England vs India Mohammed Shami aur Jasprit Bumrah ka ड्रेसिंग रूम में हुआ जोरदार स्वागत

मैदान पर जिस तरह से Mohammad Shami और Jasprit Bumrah ने धमाल मचाया, उसी तरह ड्रेसिंग रूम में भी उनका स्वागत कुछ इसी जोरदार तरीके से हुआ जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

BCCI ने किया ट्वीट

 

 

Advertisement

यह वीडियो 42 सेकेंड का है और जैसे ही Mohammad Shami और Jasprit Bumrah ड्रेसिंग रूम में आते हैं तो सभी भारतीय खिलाड़ी समेत कोच रवि शास्त्री इन खिलाड़ियों के लिए तालियां बजाकर स्वागत करते है।

भारत को मुश्किल से निकाला

रिषभ पंत और इशांत शर्मा के आउट होने के बाद Mohammad Shami और Jasprit Bumrah ने भारतीय पारी को संभाला। मुश्किल समय में दोनों ने टिक कर बल्लेबाजी की। मोहम्मद शमी ने 70 गेंदों पर नाबाद 56 और जसप्रीत बुमराह ने 64 गेंदों पर नाबाद 34 की पारी खेली जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 272 रन का लक्ष्य रखा।

क्रिकेट के भगवान ने की तारीफ

 

बता दें कि मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के इस पारी की तारीफ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ” इस साझेदारी ने खेल का रंग बदल दिया है! इसे महत्वपूर्ण कहना एक तरह की खामोशी होगी। बहुत बढ़िया। शमी और बुमराह।”

Advertisement

 

India Playing 11

रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

England Playing 11

रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, हसीब हमीद, जो रूट (कप्तान), जानी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, सैम कुर्रन, ओली रोबिन्सन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Aston Villa Transfer News 2021-22: Aston Villa Completing A Major Rebuild After The Departure Of Jack Grealish With A String Of Solid Transfers

Recommended: Courses in Sports Management