Watch: 6 Balls Mein Six Sixes जड़कर Jaskaran Malhotra ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, तोड़ दिया एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड

Watch: 6 Balls Mein Six Sixes जड़कर Jaskaran Malhotra ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, तोड़ दिया एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड

क्रिकेट के मैदान पर एक बड़ा कारनामा रचा गया है और इस कारनामें को रचने का काम किया है, USA क्रिकेटर Jaskaran Malhotra ने जिन्होंने 6 balls par six sixes लगाने का अनोखा कारनामा किया है

क्रिकेट के मैदान पर आए दिन रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। वनडे क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले वो दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हर्शल गिब्स ऐसा कारनामा कर चुके हैं।

Jaskaran Malhotra USA 6 Balls Mein Six Sixes: पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेली शानदार पारी

Jaskaran Malhotra ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए, 124 गेंद पर 173 रन की विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 16 छक्के औऱ 4 चौके भी जड़े। Jaskaran Malhotra उस समय क्रीज पर आए जब 10वें ओवर तक टीम के तीन विकेट गिर चुके थे। इसके बाद उन्होंने जमकर बल्लेबाजी की।

Advertisement

अमरीकी क्रिकेट एक इतिहास में यह दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। इसके साथ ही Jaskaran Malhotra वनडे क्रिकेट में अमेरिका की तरफ से पहला शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले साल 2019 में लआरोन जोन्स ने वनडे क्रिकेट में अमेरिका की तरफ से यूएई के खिलाफ 95 रन बनाने में सफल रहे थे।

एबी डिविलियर्स का तोड़ा रिकॉर्ड

नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए Jaskaran Malhotra ने वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर बनाकर एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिन्होंने 2015 के विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 66 गेंदों पर 162 रनों की पारी खेली थी।

Advertisement

इंटरनेशनल क्रिकेट में कारनामा करने वाले चौथे खिलाड़ी

बता दें कि वनडे क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ने वाले Jaskaran Malhotra दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले 2007 के वनडे विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हर्शल गिब्स ने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे। गिब्स ने नीदरलैंड के खिलाफ 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने में सफलता पाई थी जबकि साल 2007 के टी20 विश्व कप में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे।

इसके साथ ही किरोन पोलार्ड भी श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगा चुके हैं। इसके अलावा रोस व्हाइटली, हजरतुल्लाह जजाई और लियो कार्टर भी एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा कर चुके हैं। वहीं, श्रीलंका के खिलाड़ी तिषार परेरा, वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स और भारत के रवि शास्त्र ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में छह छक्के का रिकॉर्ड बनाया था।

यह भी पढ़ें: Marco Reus Injury Update: Know The Return Date Of The Borussia Dortmund Player 

Advertisement

Recommended: The Sports Fan App