ब्रिटेन की अदालत में Mallya को दिवालिया घोषित कर दिया गया जिससे एसबीआई समेत अन्य बैंकों को फायदा होगा जो बड़े ही आसानी से Vijay Mallya की संपति पर कब्जा कर पाएंगे bankruptcy ke baad
बता दें कि Vijay Mallya की कंपनी किंग फिशर एयरलाइन जो अब बंद हो चुकी हैं, उसका ऋण अभी बाकी है, जिसके अदायगी की मांग के लिए दुनिया भर में फ्रीजिंग आदेश का पालन करना पड़ रहा है।
Vijay Mallya Bankruptcy: वर्चुअल तरीके से हुई सुनवाई
बता दें कि यह सुनवाई वर्चुअल तरीके से हुई थी जिसमें हाईकोर्ट के चांसरी डिवीजन के मुख्य दिवाला और कंपनी न्यायालय के न्यायाधीश माइकल ब्रिग्स ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि वो Vijay Mallya को दिवालिया घोषित करते हैं।
ब्रिटेन में जमानत पर रहेंगे Vijay Mallya Bankrupt Hone Ke Baad
कानूनी फर्म टीएलटी एलएलपी और बैरिस्टर मार्सिया शेकरडेमियन ने सुनवाई के दौरान भारतीय बैंकों की ओर से पैरवी की थी। फिलहाल Vijay Mallya ब्रिटेन में जमानत पर ही रहेंगे तब तक जब तक कि उनके प्रत्यर्पण से संबंधित कानूनी कार्यवाही पूरी नहीं हो जाती है। इसके साथ ही विजय माल्या के वकील फिलिप मार्शल ने भारतीय अदालतों में कानूनी चुनौतियां जारी रहने तक आदेश को स्थगित करने की मांग की है लेकिन उनके इस अनुरोध को न्यायाधीश की तरफ से ठुकरा दिया गया।
Vijay Mallya Kab Bhaga: क्या कहा न्यायधीश ने ?
अपना फैसला सुनाते हुए न्यायधीश ने कहा कि इस बात के ‘अपर्याप्त सबूत’ थे कि ऋण याचिकाकर्ताओं को उचित समय के भीतर पूरी तरह से वापस कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि याचिकाकर्ताओं के खिलाफ अपील करने की अनुमति मांगने के लिए भी एक आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिसे न्यायाधीश ब्रिग्स ने अस्वीकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस अपील की ‘वास्तविकता में सफलता की संभावना’ नहीं थी।
Vijay Mallya Kaha Hai: यह बैंक थे याचिकाकर्ता
आपको बता दें, याचिकाकर्ताओं की लिस्ट में एसबीआई समेत कई बैंक शामिल थे जिसमें एसबीआई के नेतृत्व में बैंक ऑफ बड़ौदा, कॉर्पोरेशन बैंक, फेडरल बैंक लिमिटेड, आईडीबीआई बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, जम्मू और कश्मीर बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक मैसूर, यूको बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड सहित 13 भारतीय बैंकों का संघ का नाम शामिल है।
दीवालिया होने के बाद Vijay Mallya ने खरीदी आरसीबी की टीम
बता दें कि साल 2008 में किंगफिशर एयरलाइंस के दीवालिया होने के बाद Vijay Mallya ने एसबीआई से 500 करोड़ रुपये का लोन आरसीबी की टीम खरीदी थी। Vijay Mallya ने यह लोन किंगफिशर एयरलाइंस के नाम पर खरीदी थी। आईपीएल की टीम आरसीबी को खरीदने के लिए Vijay Mallya ने 476 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इसके साथ ही Vijay Mallya ने कंपनी की आर्थिक स्थिति खराब होने के बावदूज भी डेक्कन एयरलायंस के शेयर खरीदे थे।