IPL 2021 के सीजन में एक ऐसा खिलाड़ी उभर कर सामने आया है, जिसने सबको अपनी बल्लेबाजी से अपना मुरीद बना लिया है, jaaniye Venkatesh Iyer ki biography in Hindi
उस खिलाड़ी ने अपने दूसरे ही मैच में अर्धशतक जड़कर सबको अपनी काबिलियत का परिचय दिया। उस खिलाड़ी की हर कोई तारीफ कर रहा है और खिलाड़ी का नाम है, वेंकटेश अय्यर(Venkatesh Iyer)।
इस खिलाड़ी के बारे में हर कोई जानना चाहता है। तो हमने सोचा क्यों ना आपको इस खिलाड़ी के जिंदगी से रूबरू करवाएं। तो चलिए आपको बताते हैं, मध्यप्रदेश के इस खिलाड़ी के बारे में जो आजकल कोलकाता में धूम मचा रहा है।
Venkatesh Iyer Biography In Hindi, Education Aur Qualification: क्रिकेटर बनने का नहीं था प्लान
वेंकटेश अय्यर(Venkatesh Iyer) का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था। उनके पिता मानव संसाधन सलाहकार यानी ह्यूमन रिसोर्स कंसलटेंट हैं और मां ने कई साल तक अस्पताल प्रबंधन में काम किया है। वेंकटेश अय्यर(Venkatesh Iyer) एक साउथ इंडियन परिवार से तालुकात रखते हैं लेकिन उनका परिवार एक आम साउथ इंडियन परिवार से काफी अलग था।
अक्सर यह देखा जाता है कि परिवार में सभी बच्चों को यह बात सिखाई जाती है कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब और खेलोगे कूदोगे तो बनोगे खराब। यह कहानी भारत के हर घर की है लेकिन वेंकटेश अय्यर के परिवार में इसका उल्टा देखने को मिलता है।
दरअसल, उनके परिवार वालों ने उन्हें पढ़ाई से ज्यादा खेल पर ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया। थोड़ा अजीब है ना, लेकिन सच्चाई यही है। सच अजीब और कड़वा ही होता है। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो से बात करते हुए वेंकटेश अय्यर(Venkatesh Iyer) ने बताया था, “सच कहूं तो मैंने खेलना तब शुरू किया, जब मेरी मां ने मुझ पर घर बैठकर किताबों में घुसे रहने की बजाय बाहर जाकर खेलने का प्रेशर डाला”।
हैरानी की बात तो यह है कि घर से खेलने के लिए मिल रहे प्रेशर के बावजूद भी वेंकटेश अय्यर(Venkatesh Iyer) 19 साल की उम्र तक क्रिकेट सिर्फ मजे के लिए ही खेलते थे। उनका क्रिकेट में करियर बनाने का कोई इरादा ही नहीं था। उन्होंने बहुत जल्द ही चार्टर्ड अकाउंटेंसी के साथ B.com में भी एडमिशन ले लिया।
इसके बाद साल 2016 में CA का इंटरमीडिएट एग्जाम भी निकाल लिया लेकिन तब तक वेंकटेश अय्यर(Venkatesh Iyer) मध्य प्रदेश की सीनियर टीम के लिए T20 और 50 ओवर में अपना डेब्यू कर चुके थे और फिर उन्होंने CA की पढ़ाई छोड़ MBA में एडमिशन ले तो ज़रूर लिया था लेकिन अब उनका मन क्रिकेट में भी लगने लगा था।
जो सपोर्ट उन्हें घर से मिलता था सो उन्हें कॉलेज से भी मिलने लगा। कॉलेज की तरफ से उन्हें अटेंडेंस के प्रेशर से दूर कर दिया गया लेकिन इस बात से हर कोई वाकिफ है कि भारत में क्रिकेट में करियर बनाना इतना आसान नहीं है। इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए, वेंकटेश अय्यर(Venkatesh Iyer) ने पढ़ाई का साथ ही पकड़े रखा। साल 2018 में एक अकाउंटिंग फर्म ने उन्हें जॉब ऑफर किया। अब वेंकटेश अय्यर(Venkatesh Iyer) को शायद आखिरी बार पढ़ाई और खेल में से किसी एक को चुनना था और उन्होंने क्रिकेट का दामन थाम लिया।
Venkatesh Iyer Biography In Hindi Cricket Career, Runs, Stats: रणजी ट्रॉफी में डेब्यू
साल 2015 में वेंकटेश अय्यर(Venkatesh Iyer) ने मध्य प्रदेश के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और इसके बाद उन्हें रणजी ट्रॉफी का टिकट हासिल करने में ज्यादा समय नहीं लगा। साल 2018-19 के रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए वेंकटेश अय्यर(Venkatesh Iyer) को चुन लिया गया। इसके बाद साल 2020-21 में उन्हें मध्य प्रदेश की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की टीम में भी शामिल कर लिया गया।
इस टूर्नामेंट की पांच परियों में वेंकटेश अय्यर(Venkatesh Iyer) ने सर्वाधिक 227 रन बनाए। उन्होंने 75.66 की एवरेज और 149.34 की स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए और फिर इसके बाद उन्होंने पंजाब के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में 146 गेंद में 198 रन जड़ दिए। 50 ओवर के फॉर्मेट में तूफानी पारी खेलने के बाद वेंकटेश अय्यर(Venkatesh Iyer) लाइम लाइट में आ चुके थे।
जब IPL का मिला टिकट
वेंकटेश अय्यर(Venkatesh Iyer) के प्रदर्शन को देखते हुए, केकेआर ने आईपीएल 2021 के लिए अपनी टीम में शामिल कर लिया। आईपीएल 2021 के पहले पार्ट में तो वेंकटेश अय्यर(Venkatesh Iyer) को मौका नहीं मिला पाया था लेकिन आईपीएल 2021 के दूसरे पार्ट में वेंकटेश अय्यर(Venkatesh Iyer) की किस्मत उस समय चमकी जब उन्हें आरसीबी के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला।
20 सितम्बर 2021 को उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने पहले ही मैच में सुर्खियां बटोरनी शुरू कर थी। वेंकटेश अय्यर(Venkatesh Iyer) ने आरसीबी के खिलाफ एक छक्के और सात चौकों की मदद से 27 गेंद पर 41 रन की नाबाद पारी खेली और सबको अपने हुनर का परिचय दिया। हालांकि, पहले मैच में वो अर्धशतक नहीं लगा पाए थे लेकिन इसकी भरपाई उन्होंने अपने दूसरे मैच में कर दी।
वेंकटेश अय्यर(Venkatesh Iyer) ने 23 सितंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान निभाया। उन्होंने शुरुआत ही ट्रेंट बोल्ट को जबरदस्त छक्का जड़कर की। इसके बाद तो वेंकटेश अय्यर(Venkatesh Iyer) ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और महज़ 30 गेंदों में 53 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन छक्के और चार चौके जड़े।
उम्मीद है, आने वाले समय में यह खिलाड़ी भारत के लिए भी खेलेगा। तो यह थी कहानी वेंकटेश अय्यर(Venkatesh Iyer) की।
ALSO READ: Free Fire OB29 Update Details: Patch Notes, Size, Release Date, APK+OBB Download Link