क्रिकेट की दुनिया से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर हर किसी का दिल बैठ जाएगा। Jaaniye Unmukt Chand retired kyun hogaya hai
दरअसल, 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप विनर टीम के कप्तान Unmukt Chand ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अब Unmukt Chand भारत में नहीं बल्कि यूएस में बल्लेबाजी का जौहर दिखाते हुए नजर आंएगे।
Unmukt Chand Retired: भारतीय टीम में कभी नहीं मिला मौका
अंडर-23 टीम में Unmukt Chand ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद उनको एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज के तौर पर पहचान मिली लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिल पाया। उन्होंने इंडिया ए टीम का भी प्रतिनिधित्व कई मैचों में किया था।
ट्विटर पर दी जानकारी
T1- On to the next innings of my life #JaiHind🇮🇳 pic.twitter.com/fEEJ9xOdlt
— Unmukt Chand (@UnmuktChand9) August 13, 2021
अपने ट्विटर अकाउंट से Unmukt Chand ने एक लेटर के जरिए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बीसीसीआई को भारत की तरफ से खेलने देने का मौका देने के लिए शुक्रिया कहा है। इसके साथ ही Unmukt Chand ने दिल्ली क्रिकेट बोर्ड को भी शुक्रिया कहा है जहां से उन्होंने करियर की शुरुआत की थी।
ट्वीट में दिया संकेत
T3- On to the next innings of my life #JaiHind🇮🇳 pic.twitter.com/w84kWeCqhM
— Unmukt Chand (@UnmuktChand9) August 13, 2021
अपने ट्वीट में Unmukt Chand ने एक संकेत दिया है। उन्होंने “रुक जाना नहीं तु कहीं हार के गीत” के साथ एक वीडियो क्लिप शेयर किया और लिखा कि, अब मेरी जिंदगी की अगली पारी यहां से शुरू होगी।
T2- On to the next innings of my life #JaiHind🇮🇳 pic.twitter.com/8yK7QBHtUZ
— Unmukt Chand (@UnmuktChand9) August 13, 2021
दिल्ली का भी कर चुके हैं प्रतिनधित्व
गौरतलब है कि Unmukt Chand ने घरेलू मैचों में दिल्ली का प्रतिनधित्व किया था लेकिन जब टीम इसमें सफल नहीं हो पाई तो उन्होंने अपनी टीम बदल ली। उन्हें पहचान तब मिली जब उनकी कप्तानी में भारत ने अंडर 19 टीम ने साल 2012 में वर्ल्ड कप खिताब जीता था। फाइनल मुकाबले में Unmukt Chand ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 111 रन की पारी खेलकर टीम को विजेता बनाया था।
कम उम्र में किया IPL में डेब्यू
आपको बता दें, Unmukt Chand ने मात्र 18 साल 15 दिन की उम्र में ही आईपीएल में अपना डेब्यू कर लिया था। इस दौरान वो दिल्ली डेयरडेविल्स (कैपिटल्स), मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा भी रह चुके हैं। Unmukt Chand ने अपने करियर में 67 फर्ल्ट क्लास मैचों में 8 शतक के साथ 3379 रन बनाए थे जबकि 120 लिस्ट ए मैचों में 7 शतकों की मदद से 4505 रन बनाए थे।
इसके साथ ही Unmukt Chand ने 77 टी20 मुकाबलों में 1565 रन बनाए थे और तीन शतक भी लगाए थे। टी 20 क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 125 रन जबकि फर्स्ट क्लास मैचों में 151 और लिस्ट ए मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 127 रन था।