Ultimate Test Series, ICC World Test Championship 2021 से पहले टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी

Ultimate Test Series, ICC World Test Championship 2021 से पहले टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी

18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच ICC World Test Championship का मुकाबला खेला जाना है लेकिन उससे पहले ही टीम को एक बड़ी खुशखबरी मिली है, Ultimate Test Series ke roop mein।

भारतीय टीम ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी तथा टीमों को पिछले दो टेस्ट सीरीज में करारी मात दी है। ऑस्ट्रेलिया को भारतीय टीम ने उसकी सरजमीं पर हराया तो वहीं इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को टीम इंडिया ने घर में पटखनी दी।

Ultimate Test Series: टीम इंडिया को कौन सी खुशी मिल गई ?

आईसीसी ने ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2020-21 में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज को अल्टीमेट टेस्ट सीरीज घोषित किया है।

अपने ट्विटर अकाउंट पर आईसीसी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ” वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021 से पहले हमने अल्टीमेट टेस्ट सीरीज का फैसला किया है। हमारे सोशल चैनलों पर 15 हेड टू हेड और सात मिलियन से अधिक वोटों के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 2021 विजेता रही है।”

Advertisement

Australia vs India: युवाओं ने दिलाई थी टीम इंडिया को बड़ी जीत

टीम इंडिया के लिए ये जीत खास इसलिए भी है क्योंकि युवा खिलाड़ियों का इसमें भरपूर योगदान था और सबसे खास बात ये कि टीम के कप्तान विराट कोहली उस समय टीम के साथ मौजूद नहीं थी। एडिलेड में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद विराट वापस भारत लौट आए थे।

उन्होंने ये फैसला अपने बच्चे के जन्म की वजह से लिया था। इस मैच में भारतीय टीम 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी लेकिन इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने टीम की कमान संभाली और शानदार वापसी करते हुए सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया।

ब्रिस्बेन टेस्ट था खास

Advertisement

ब्रिस्बेन में खेला गया अंतिम टेस्ट मैच इस वजह से भी खास था क्योंकि यहां भारतीय टीम ने काफी सालों के बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया था। दशकों से भारतीय टीम को यहां मात झेलनी पड़ रही थी लेकिन टीम इंडिया ने मैच में जीत के साथ सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया।

ICC World Test Championship 2021 का फाइनल खेलेगी टीम इंडिया

पिछले दो साल में टीम इंडिया ने ICC World Test Championship में अच्छा प्रदर्शन किया है और यही कारण है कि भारतीय टीम 18 जून से शुरू हो रहे ICC World Test Championship के फाइनल में न्यूजीलैंड के साथ भिड़ने वाली है।

ये भी पढ़ें: WTC Final 2021 Kis Channel Par Ayega

Advertisement

Recommended: Sports Fan Engagement