क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें शतक जड़ना बहुत बड़ी बात होती है। हर खिलाड़ी चाहता है कि वो क्रिकेट के हर फॉर्मेट में शतक जमाए। Aaj Subodh Bhati ne T20 cricket mein maari double century
आज के दौर में वनडे और टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ना आम बात हो गई। हमने वनडे में दोहरा शतक तो टेस्ट क्रिकेट 400 रन तक बनते देखें हैं।
वहीं, आज कल के युवा बल्लेबाज टी20 क्रिकेट जैसे छोटे फॉर्मेट में भी शतक जड़ने से बाज नहीं आते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक लग सकता है क्या ?
वैसे अब तक तो यह ख्वाब जैसा लगता था लेकिन अब इसकी परंपरा क्लब की टीम से शुरुआत हो चुकी है। दरअसल, दिल्ली के क्रिकेटर Subodh Bhati ने दिल्ली इलेवन के लिए खेलते हुए 205 रन की पारी खेलते हुए, दोहरा शतक जड़ दिया और वो भी एक टी20 मैच में।
Subodh Bhati ने जड़ा दोहरा शतक T20 Mein
Subodh Bhati ने क्लब टी20 मैच में खेलते हुए नाबाद 205 रनों की पारी खेली। Subodh Bhati के इस नाबाद पारी की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि उन्होंने 17 गेंदों में ही 102 रन बना दिए थे। मतलब 17 गेंदों पर 17 छक्के और इसके बाद उन्होंने 79 गेंदों में 17 ही चौके जड़ दिए।
नाबाद लौटे पवेलियन Delhi Ke Cricketer
Subodh Bhati ने एक क्लब टी20 मैच में ओपनिंग भी की और नाबाद पवेलियन भी लौटे। रणजी के क्रिकेट Subodh Bhati की टीम ने 256 रनों का स्कोर खड़ा किया। Subodh Bhati ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और 250 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। Subodh Bhati की टीम ने 20 ओवर में एक विकेट पर 256 रन बनाए जिसमें से Subodh Bhati ने 205 रन बनाए और बाकी के बल्लेबाजों ने कुल 31 रन का योगदान दिया।
दिग्गज बल्लेबाज नहीं छू पाए हैं 200 का अकड़ा
गौरतलब है कि दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज बल्लेबाजों ने शतक तो जड़े हैं लेकिन इनमें से कोई भी 200 का आंकड़ा नहीं छू पाया है। आईपीएल में विराट कोहली नाम 5 तो क्रिस गेल के नाम 6 शतक दर्ज हैं। वहीं, बात करें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तो इसमें रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर आता है जो अब तक इस फॉर्मेट में 4 शतक जड़ चुके हैं।
भी पढ़ें: Battlegrounds Mobile India Kab Aaega