Tokyo Paralympics 2020 India Medal Winners List: नोट कर लीजिए मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

Tokyo Paralympics 2020 India Medal Winners List: नोट कर लीजिए मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

5 सितंबर 2021 को Tokyo Paralympics 2020 का समापन हो गया और इसी के साथ भारत ने 19 मेडल जीतकर इतिहास बदल दिया है, jaaniye India ke medal winners ki list

इस बार के Tokyo Paralympics में भारत ने अपने खाते में 19 मेडल जमा किए हैं जिसमें से 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में भारत 24वें स्थान पर रहा है और भारत का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा है।

बता दें कि इससे पहले पैरालंपिक के खेल में 11 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था और 12 मेडल को अपने नाम किया था लेकिन इस बार Tokyo Paralympics में रिकॉर्ड 54 एथलीट उतरे थे। पैरालंपिक के ओवरऑल खेल की बात करें तो भारत अब तक 9 गोल्ड, 12 सिल्वर, 10 ब्रॉन्ज सहित 31 मेडल हासिल कर चुका है जो कि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

2020 से पहले भारत का प्रदर्शन

साल 2020 से पहले भारत को पैरालंपिक के खेल में 8 मेडल मिले थे जिसमें 1 गोल्ड, 5 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। शूटिंग में भारत को 2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज सहित 5 मेडल मिले हैं जबकि बैडमिंटन के गेम में भारत को 2 गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज सहित 4 मेडल हासिल हुए हैं। इसके साथ ही भारत को टेबिल टेनिस में एक सिल्वर और आर्चरी में एक ब्रॉन्ज मेडल भी मिला है।

बात करें 2016 के रियो पैरालंपिक की तो वहां भारत ने अपनी झोली में एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज सहित 4 मेडल डाले थे। 2016 का रियो पैरालंपिक भारत का बेस्ट पैरालंपिक रहा था।

जब पहली बार भारत ने लिया पैरालंपिक में हिस्सा

पैरालंपिक गेम्स की शुरुआत साल 1960 में हुई थी लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने इसमें 1968 में जैसा लिया था। उस समय भारत को एक भी मेडल हासिल नहीं हुआ था। भारत को पहली बार मेडल 1972 के पैरालंपिक मिला। भारत ने तब गोल्ड मेडल हासिल किया था। बता दें कि Tokyo Paralympics 2020 में भारत ने 19 मेडल जीते हैं जिसमें से पुरुषों ने 16 जबकि महिलाओं ने 3 मेडल जीते हैं।

Tokyo Paralympics 2021 India Medal Winners List

1. मनोज सरकार, बैडमिंटन के खेल में ब्रॉन्ज मेडल

2. हरविंदर सिंह, आर्चरी के खेल में ब्रॉन्ज मेडल

3. अवनि लेखरा, शूटिंग के खेल में ब्रॉन्ज मेडल

Advertisement

4. शरद कुमार, एथलेटिक्स में ब्रॉन्ज मेडल

5. सिंहराज अधाना, शूटिंग के खेल में ब्रॉन्ज मेडल

6. सुंदर गुर्जर, एथलेटिक्स में ब्रॉन्ज मेडल

7. सुहास यतिराज, बैडमिंटन के खेल में सिल्वर मेडल

8. सिंहराज अधाना, शूटिंग के खेल में सिल्वर मेडल

9. प्रवीण कुमार, एथलेटिक्स में सिल्वर मेडल

10. मरियप्पन थंगावेलु, एथलेटिक्स में सिल्वर मेडल

11. देवेंद्र झाझरिया, एथलेटिक्स में सिल्वर मेडल

Advertisement

12. योगेश कथूनिया, एथलेटिक्स में सिल्वर मेडल

13. निषाद कुमार, एथलेटिक्स में सिल्वर मेडल

14. भाविनाबेन पटेल, टेबल टेनिस के खेल में सिल्वर मेडल

15. कृष्णा नागर, बैडमिंटन के खेल में गोल्ड मेडल

16. प्रमोद भगत, बैडमिंटन के खेल में गोल्ड मेडल

17. मनीष नरवाल, शूटिंग के खेल में गोल्ड मेडल

18. सुमित अंतिल, एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल

Advertisement

19. अवनि लेखरा, शूटिंग के खेल में गोल्ड मेडल

यह भी पढ़ें: FPL 2021/22 Team Selection, Tips And Picks: Top 20 Differentials, Bargains And Prices Ahead Of Gameweek 4

Recommended: Sports Education Courses In India