Tokyo Olympics Wrestling Final Ravi Dahiya Match Live Streaming: फाइनल में पहुँचने वाले Ravi Kumar Dahiya, क्या भारत को दिला सकते हैं गोल्ड ?

Tokyo Olympics Wrestling Final Ravi Dahiya Match Live Streaming: फाइनल में पहुँचने वाले Ravi Kumar Dahiya, क्या भारत को दिला सकते हैं गोल्ड ?

ओलंपिक में भारत के पहलवान Ravi Dahiya ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फ़ाइनल में पानी जगह पक्की कर ली है, jaaniye unke Tokyo Olympics wrestling final match live streaming ke bare mein

Ravi Dahiya ने 57 किलो वर्ग के सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के सनायेव नूरिस्लाम को हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई है।  इसी के साथ टोक्यो ओलंपिक में Ravi Dahiya  ने भारत के लिए चौथा मेडल पक्का कर दिया है। अब फ़ाइनल में Ravi Dahiya स्वर्ण पदक जीतने के लिए खेलेंगे।

यह खिलाड़ी जीत चुके हैं भारत के लिए पदक

भारत के लिए रेसलिंग में Ravi Dahiya से पहले सुशील कुमार (2008, 2012), योगेश्वर दत्त (2012) और साक्षी मलिक (2016) पदक जीत चुके हैं।  वहीं, लन्दन ओलंपिक में सुशील कुमार ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था जबकि साक्षी और योगेश्वर ने कांस्य पदक अपने नाम किया था।

शुरूआती मुकाबलों में Ravi Dahiya का दबदबा

बता दें कि शुरुआत के दो मुकाबलों में Ravi Dahiya का दबदबा रहा था और उन्होंने यह दोनों मुकाबले तकनीकी क्षमता के आधार पर जीते थे। Ravi Dahiya ने पहले कोलंबिया के टिगरेरोस उरबानो आस्कर एडवर्डो को 13-2 से हराया और इसके बाद बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को 14-4 से हराया।

Ravi Dahiya ने टिगरेरोस उरबानो के खिलाफ मुकाबले में लगातार विरोधी खिलाड़ी के दायें पैर पर हमला किया और पहले पीरियड में ‘टेक-डाउन’ से अंक गंवाने के बाद पूरे मुकाबले में दबदबा बनाए रखा।

Advertisement

Ravi Dahiya ने उस समय 13-2 से जीत दर्ज की जब मुकाबले में एक मिनट और 10 सेकेंड का समय बचा हुआ था।  भारतीय पहलवान Ravi Dahiya ने दूसरे पीरियड में पांच टेक-डाउन से अंक हासिल करते हुए, अपने तकनीक की मजबूत क्षमता दिखाई।

घर वालों से किया था वादा

बता दें कि मंगलवार को Ravi Dahiya ने अपने छोटे भाई और चचेरे भाई के साथ वीडियो कॉल पर बात की थी और इस दौरान उन्होंने कहा था कि ऐसा खेल दिखाउंगा कि दुनिया देखती रह जाएगी और हुआ भी ऐसा ही। Ravi Dahiya ने क्वालीफाइंग और क्वार्टर फाइनल में विरोधी पहलवान को 10 से ज्यादा अंकों के अंतर से एकतरफा जीत दर्ज कर दी।

Advertisement

आपको बता दें, अगर किसी पहलवान प्रतिद्वंद्वी को 10 पॉइंट की बढ़त मिल जाती है तो से टेक्निकल सुपीरियारिटी के आधार पर तत्काल जीत हासिल हो जाती है। अब फ़ाइनल मुकबला कल यानी 5 अगस्त को खेला जाएगा। इस मुकाबले को आप डीडी स्पोर्ट्स और सोनी के नेटवर्क्स पर देख सकते हैं।

Tokyo Olympics Wrestling Final Ravi Dahiya Match Live Streaming

Inka match 5 August, Thursday ko 1:30pm IST khela jayega. Iski live streaming aur telecast Sony Ten 1/HD aur Sony LIV pe ho sakti hai. Zaur Uguev se hoga final match wrestling 57kg freestyle mein.

Advertisement

ALSO READ: Watch: Christian Pulisic Shows Exceptional Vision With His Ball During Chelsea vs Arsenal Mind Series Preseason Friendly 

Recommended: Sports Physiotherapy Courses

Advertisement