Tokyo Olympics Wrestling Bajrang Punia Bronze Medal Match: इस दिन खेलेंगे ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच

Tokyo Olympics Wrestling Bajrang Punia Bronze Medal Match: इस दिन खेलेंगे ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच

Bajrang Punia से अभी bronze medal की उम्मीद की जा रही है unke Olympics ke match mein। यह मुकाबला शनिवार यानी सात अगस्त को खेला जाएगा

Tokyo Olympic में खेले जा रहे एक मुकाबले में भारत की गोल्ड मेडल की उम्मीदों को करारा झटका उस समय लगा जब स्टार रेसलर Bajrang Punia 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के अपने सेमीफाइनल मुकाबले में तीन बार के विश्व चैंपियन हाजी अलीएव के हाथों हार गए।

Bajrang Punia से थी गोल्ड मेडल की उम्मीद

बता दें कि Bajrang Punia उन खिलाड़ियों में से थे जिनसे भारत ने गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाई थी लेकिन उम्मीद उम्मीद ही रह गई।

रेसलिंग में भारत की गोल्ड मेडल आने की उम्मीदें खत्म

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में Bajrang Punia ने ईरान के मुर्तजा गियासी को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में Bajrang Punia द्वारा पहला प्वाइंट हासिल करने के बाद विश्व चैंपियन हाजी अलीएव पूरी तरह से भारतीय पहलवान Bajrang Punia पर हावी हो गए और उन्हें पॉइंट्स लेने का मौका ही नहीं दिया। सेमीफाइनल मैच में बजरंग पुनिया को 5-12 से करारी मात मिली।

Advertisement

Bajrang Punia ने मुकाबले में वापसी करने की पूरी कोशिश की लेकिन हाजी के जबरदस्त डिफेंस के आगे भारतीय पहलवान Bajrang Punia की एक भी नहीं चली। अब जब Bajrang Punia सेमीफाइनल मैच हार गए हैं तो अब रेसलिंग में भारत की गोल्ड मेडल आने की उम्मीदें भी खत्म हो चुकी है।

कुश्ती में रवि दहिया ने किया बढ़िया प्रदर्शन

गौरतलब है कि रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक के कुश्ती के मुकाबले में भारत की तरफ से बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है जो फाइनल तक भी पहुंचे थे लेकिन फाइनल में पहलवाव रवि दहिया को रूसी पहलवान जवूर उगुएव के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और अंत में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था।

भारत के नाम हो चुके हैं 5 मेडल

आपको बता दें, टोक्यो ओलंपिक ने भारतीय रेसलर ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। विनेश फोगाट, दीपक पूनिया, सीमा बिस्ला बिना कोई मेडल हासिल किए वापस लौटे हैं। टोक्यो ओलंपिक में भारत अब तक 5 मेडल अपने नाम कर चुका है।

Advertisement

ओलंपिक में सबसे पहले वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता था। इसके बाद दिग्गज शटलर पीवी सिंधु ने कांस्य पदक अपने नाम किया जबकि भारत को तीसरा कांस्य पदक मुक्केबाज लवलीना बोरेगोहेन ने दिलाया था। वहीं, आज 57 किलो कुश्ती में भारत को रवि दहिया ने सिल्वर मेडल दिलाया। साथ ही भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल का सूखा खत्म करते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

Tokyo Olympics Wrestling Bajrang Punia Bronze Medal Match Live Streaming

Bajrang Punia ka match 7 August, 2021 ko hoga 3:55pm IST pe aur yeh dekh sakte hai Sony Ten 1/HD aur Sony LIV pe.

यह भी पढ़ें: George Russell Will Be The Test Driver For Mercedes Mule Car Tyre Test With Pirelli’s 2022-Spec 18-Inch Tyres

Advertisement

Recommended: Sports Physiotherapy Courses