बुधवार को कुश्ती ने भारत की झोली खुशियों से भर दी। Tokyo Olympics wrestling mein Anshu Malik ke repechage aur bronze medal match ke baare mein jaaniye
पहले तो 57 किलो भारवर्ग में रवि दहिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए, फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं, इसी भारवर्ग में भारतीय महिला पहलवान Anshu Malik पहले दौर में हार तो गईं लेकिन इसके बाद एक खुशी की खबर सामने आई। खबर यह है कि भारतीय महिला पहलवान Anshu Malik रेपेचेज में खेलने उतरेंगी और यहां पर उनके लिए ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने का मौका होगा।
Tokyo Olympics Wrestling Anshu Malik Repechage Match Bronze Medal: भारत के लिए लकी है रेपेचेज
बता दें कि भारत के लिए हमेशा से ही कुश्ती में रेपेचेज लकी रहा है। ओलंपिक के इतिहास में भारत अब तक रेपेचेज के माध्यम से तीन ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर चुका है। अब इस कारनामे को चौथी बार करने का मौका Anshu Malik के पास है। प्री क्वार्टर फाइनल में Anshu Malik को बुल्गारिया की इरियाना कुराचकिना से करारी मात मिली थी। कुराचकिना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टोक्यो ओलिंपिक के फाइनल में अपनी जगह बना ली है।
रेपेचेज का रास्ता नहीं है आसान
इरियाना के फाइनल में पहुंचने के बाद Anshu Malik को रेपेचेज राउंड की चाभी मिल गई है जहां उनके पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका होगा लेकिन यह इतना भी आसान नहीं है। जिन पहलवानों को हराते हुए बुल्गेलिया की पहलवान ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की है, उन सभी के खिलाफ खेलते हुए, Anshu Malik को जीत हासिल करना पड़ेगा।
अगर Anshu Malik ऐसा करने में कामयाब होती हैं तभी भारत को ब्रॉन्ज मेडल मिलेगा। रेपेचेज मैच से पहले Anshu Malik को रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली वलेरिया कोवलोवा के खिलाफ खेलना पड़ेगा।
क्या है रेपेचेज राउंड ?
रेपेचेज राउंड ओलिंपिक में कुश्ती का वो जरिया है जहां ब्रॉन्ज मेडल का फैसला होता है। फाइनल में पहुंचने वाले दो पहलवानों ने प्री- क्वार्टर फाइनल, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में जिन खिलाड़ियों को हराया होता है उन सभी को रेपेचेज में खेलने का मौका मिलता है। इसमें जो भी जीतता है, उसे ब्रॉन्ज मेडल मिलता है। भारत की तरफ से साल 2008 में सुशील कुमार, 2012 में योगेश्वर दत्त और 2016 में साक्षी मलिक ने रेपचेज रांउड में जीत हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था।
कब खेला जाएगा रेपेचेज राउंड ?
5 अगस्त को Anshu Malik रेपेचेज राउंड खेलेंगी। यह मुकाबला सुबह 7:30 बजे शुरू होगा। इस मुकाबले को आप डीडी स्पोर्ट्स और सोनी नेटवर्क्स पर सकते हैं या अगर आप यह मुकाबला मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपके फोन में जियो टीवी या सोनी लिव एप होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Australia vs USA Women’s Soccer Tokyo Olympics Bronze Medal Match: Live Stream, Prediction, Betting Odds, Playing 11