Tokyo Olympics Women’s Hockey Great Britain vs India Bronze Medal Match Live Streaming: महिला हॉकी टीम की हार के बाद पीएम Narendra Modi ने कही दिल छूने वाली बात

Tokyo Olympics Women’s Hockey Great Britain vs India Bronze Medal Match Live Streaming: महिला हॉकी टीम की हार के बाद पीएम Narendra Modi ने कही दिल छूने वाली बात

Olympic में महिला टीम को सेमीफाइनल में मात मिली लेकिन टीम ने गजब का खेल दिखाया। Jaaniye women’s Great Britain vs India hockey Olympics match ke live streaming ke baare mein 

शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को कड़ी टक्कर दी लेकिन टीम के 1-2 से मात झेलनी पड़ी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की तारीफ

Tokyo Olympic में भारतीय महिला हॉकी टीम को मिली इस हार के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस टीम की काफी सराहना की है। यह वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन्हें एक दिन पहले पनौती कह कर ट्विटर पर ट्रेंड कराया जा रहा था। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिल छू लेने वाली बात कही है जिसे हर आलोचनकर्ताओं को जानना चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम की कप्तान रानी रामपाल से फोन पर बात की है और उनके खेल की तारीफ भी की है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम के कोच शोर्ड मारिन से भी बात की और यह कहा कि एक हार से निराश नहीं होना चाहिए।

Advertisement

क्या कहा PM Narendra Modi ने ?

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैच खत्म होने के बाद कप्तान रानी रामपाल से फोन पर बात की। साथ ही उन्होंने कोच शोर्ड मारिन से भी बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें टोक्यो ओलंपिक में टीम के प्रदर्शन पर गर्व है। महिला हॉकी टीम में शानदार खिलाड़ी हैं जो लगातार कड़ी मेहनत करते हैं। हार और जीत जिंदगी का हिस्सा हैं। इस हार से निराश होने की जरूरत नहीं है।

भारतीय टीम के पास पदक जीतने का है मौका

बता दें कि Tokyo Olympic में भारतीय टीम के पास अभी भी पदक जीतने का मौका है। भारतीय टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच में ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगी। शुक्रवार को भारतीय टीम Tokyo Olympic में ब्रिटेन की टीम के साथ ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेगी। वहीं, फाइनल में अर्जेंटीना का मुकाबला नीदरलैंड से होगा।

Advertisement

पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची थी भारतीय टीम

Tokyo Olympic में भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। साल 1980 में मॉस्को ओलंपिक के दौरान यह टीम चौथे स्थान पर रही थी। वो पहला मौका था जब महिला हॉकी को ओलंपिक में शामिल किया गया था।

Tokyo Olympics 2020 Women’s Hockey Great Britain vs India Bronze Medal Match Live Streaming

Yeh match 6th August, Friday ko khela jayega subah 7:00am ko aur isko Sony Ten1/HD aur Sony LIV pe dekh sakte hai.

यह भी पढ़ें: Australia vs USA Women’s Soccer Tokyo Olympics Bronze Medal Match: Live Stream, Prediction, Betting Odds, Playing 11

Advertisement

Recommended: Courses in Sports Management